दोस्तों आज अहम जिस टॉपिक को लेकर आये है वो है whatsapp दुनिया में लाखो ऐसे whatsapp यूजर है जिसको व्हाट्सएप के बारे में सभी जानकारी नहीं है। बस उनको मैसेज भेजना और पढ़ना आता है। लोग बहोत सारे टॉपिक को गूगल में सर्च करते रहते है। जैसे पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? अगर आपका पुराना व्हाट्सएप अपडेट मांग रहा तो व्हाट्सएप को दोबारा अपडेट कैसे करें।
आप में से बहोत लोग ये भी सर्च करते है की क्या हम व्हाट्सएप का पुराना वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। ( how to download old whatsapp ) और व्हाट्सएप में लोग ज्यादा फीचर पाने के लिए थर्ड पार्टी अप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है जो है gb whatsapp जिसमे जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना सिखाए। पूछा जाता है।
अगर आपको भी पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो निचे दिया गया बातें फॉलो करके आप old version whatsapp डाउनलोड कर सकते है। चलिए आज पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड इन्ही टॉपिक पर नज़र डालते है। how to download old whatsapp
ये भी पढ़े – Whatsapp Call Ringtone Change Kaise Kare |
व्हाट्सएप क्या है ?
दोस्तों whatsapp के बारे में कौन नहीं जनता। whatsapp ने दुनिया भर के लोगो का मेसेजिंग का काम आसान कर दिया है। इस ऐप से आप टेक्स्ट संदेश, वीडियो, फ़ोटो या दस्तावेज़ भेजने या प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते है। कुल मिलाकर ये एक मेसेजिंग एप्लीकेशन है।
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें गूगल से।
अगर आपको भी old whatsapp डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको अपने गूगल ब्राउज़र का उपयोग करना होगा। जिसमे आप whatsapp download apk पर क्लिक करना है।
वहा पर आपको हर virsion का download ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको जो जरुरत हो उसका apk फाइल डाउनलोड करे। फिर अपने फाइल मैनेजर में जाके उस apk फाइल को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। इस तरह से आप पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करें।
व्हाट्सएप को दोबारा अपडेट कैसे करें।
आपको बस प्ले स्टोर पर जाना है वहा पर व्हाट्सएप सर्च करने पर अपडेट का ऑप्शन दिख जायेगा। उसे क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप अपडेट हो जायेगा।
क्या हम व्हाट्सएप का old version whatsapp डाउनलोड कर सकते हैं।
जी हां जैसा की हमने ऊपर बता दिया है।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना सिखाए।
अगर आपको भी जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको अपने गूगल ब्राउज़र का उपयोग करना होगा। जिसमे आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड apk पर क्लिक करना है।
वहा पर आपको हर gb whatsapp apk डाउनलोड ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उसका apk फाइल डाउनलोड करे। फिर अपने फाइल मैनेजर में जाके उस apk फाइल को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। आपका जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जायेगा।
जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें।
वैसे तो आपको जब भी इसकी अपडेट की जरूरत पड़ती है। आपको gb whatsapp यूज़ करते समय एक पॉप अप दिख जायेगा , जहा अपडेट करने को बोला जायेगा इस पर क्लिक करते ही आपको सीधा ब्राउज़र पाए ले जायेगा जहा से आप उसे अपडेट कर सकते है। इसके अलावा आप क्रोम ब्राउज़र में जाके उस apk को अपडेट कर सकते है।
क्या व्हाट्सएप कॉल सेफ है।
जी हां आपका व्हाट्सएप हमेशा की तरह, आपकी कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं, आप का कॉल व्हाट्सप्प नहीं सुन सकता।
व्हाट्सएप में बिना नंबर सेव किए संदेश कैसे भेजें ?
हालाँकि, कई बार आप कॉन्टैक्ट्स में नंबर सेव करने के बिना किसी को व्हाट्सएप संदेश भेजना चाहते हैं। लेकिन आप केवल अपनी संपर्क सूची में सेव किये गए नंबरों पर ही व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं।
अगर हम आपसे कहें कि आप अपने फोन में किसी का नंबर सेव किए बिना भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं तो क्या होगा? इस लेख में, हमने ऐसा करने के दो तरीके बताये हैं। तो, बिना किसी देरी के, चलिए शुरू करते हैं।
व्हाट्सएप एप्लिकेशन के माध्यम से बिना नंबर सेव किए संदेश भेजें किसी अज्ञात नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेजने का सबसे आसान तरीका है।
1: अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप एप्लिकेशन खोलें।
2: उस मोबाइल नंबर को कॉपी करें जिस पर आप व्हाट्सएप संदेश भेजना चाहते हैं।
3: नीचे न्यू चैट बटन पर टैप करें और व्हाट्सएप संपर्कों के अंतर्गत अपना नाम टैप करें।
4: टेक्स्ट बॉक्स में मोबाइल नंबर पेस्ट करें और भेजें पर क्लिक करें।
5: अब मोबाइल नंबर पर टैप करें; यदि व्यक्ति व्हाट्सएप पर है, तो आपको चैट विथ विकल्प दिखाई देगा।
6: इस पर टैप करें, और आप नंबर को सेव किए बिना उस पर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं।
Step – 2: ब्राउज़र पर एक लिंक बनाकर बिना नंबर को सेव किए बिना व्हाट्सएप संदेश भेजें यह भी व्हाट्सएप संदेश भेजने का एक प्रभावी तरीका है। आपको बस इन चरणों का पालन करना है:
1: अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर ब्राउज़र खोलें।
2: इस लिंक https://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx को एड्रेस बार में कॉपी और पेस्ट करें। 3: xxxxx के जगह अपर उसका नंबर डाले जिसे आप व्हाट्सएप संदेश भेजना चाहते हैं। मोबाइल नंबर से पहले देश का कोड अवश्य जोड़ें। उदाहरण के लिए यदि संख्या 9876543210 है, तो लिंक http://wa.me/919876543210 होना चाहिए।
4: अब लिंक खोलने के लिए एंटर पर टैप करें वह पर आपको कंटिन्यू चाट का ऑप्शन दिखेगा फिर कंटिन्यू टू चैट विकल्प पर टैप करें।
5: आपको उस व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट पर ले जाया जाएगा और आप बिना नंबर सेव किए आसानी से संदेश भेज सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड के बारे में जाना उम्मीद करता हूँ के आपको पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना आ गया होगा आर्टिकल अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े – Online Paise Kaise Kamaye | Online Earning Platform |
FAQ :-
-
बिना play store के पुराने व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करें?
आप इसके लिए गूगल क्रोम में से लेटेस्ट apk डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है।
-
सबसे अच्छा whatsapp कौन सा होता है?
आप प्ले स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड करे।
-
whatsapp के कितने डाउनलोडर हैं?
अनुमान है कि 2024 में वर्तमान में 3.03 बिलियन व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं
-
व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?
आप इसे अपने मोबाइल में मौजूद प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
-
असली जीबी व्हाट्सएप कौन सा है?
GB WhatsApp व्हाट्सएप की क्लोन ऐप है। इसे ओरिजिनल ऐप के आधार पर ही डिजाइन किया गया है। बता दें कि GB WhatsApp ऑफिशियल व्हाट्सएप नहीं है।
-
क्या दो सिम कार्ड वाले एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट हो सकते हैं?
जी हां आज कल लगभग हर फ़ोन में ड्यूल एप्प्स का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप एक ही फ़ोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते है।
-
क्या व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है?
जी हां ये हो सकता है लेकिन इसका कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्प पर निर्भर रहना पड़ेगा। जो बिलकुल भी सेफ नहीं है।
-
क्या कोई तीसरा व्यक्ति मेरा व्हाट्सएप वीडियो कॉल देख सकता है?
ऐसा बिलकुल नहीं है क्यों की आम तौर पर, कोई तीसरा व्यक्ति WhatsApp वीडियो कॉल नहीं देख सकता है। WhatsApp वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करती हैं, जिसका अर्थ है कि कॉल की सामग्री केवल कॉल करने वाले और कॉल लेने वाले के बीच साझा की जाती है।
-
कैसे पता चलेगा कि कोई व्हाट्सएप वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर रहा है?
व्हाट्सएप में ऐसा कोई बिल्ट-इन फीचर नहीं है जिससे आपको पता चले कि आपकी वीडियो कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
-
सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूजर किस देश में है?
2024 में भारत में सबसे अधिक 535.8 मिलियन (स्टेटिस्टा) व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हैं।
-
फेसबुक ने व्हाट्सएप को कितने में खरीदा?
16 बिलियन डॉलर
तो दोस्तों हमे उम्मीद है के व्हाट्सएप से जुडी कुछ जानकारी आप समझ गए होंगे। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे।