8948073170 Kiska Number Hai – दोस्तो जैसा की आप लोग जानते है आज कल साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोई न कोई इस फ्रॉड का शिकार हो रहा है। जिसमे कोई अनजान नंबर से मोबाइल पे कॉल आता है और लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
ऐसे ही कई सारे नंबर से कॉल आता है। जो आपको पता नहीं रहता की आखिर किसका कॉल है। ऐसे ही आजकल गूगल पे से टॉपिक सर्च हो रहा है के 8948073170 Kiska Number Hai , तो चलिए आपको बताते है के आखिर आप किन तरीको से जान पाएंगे की 8948073170 Kiska Number Hai .
8948073170 Kiska Number Hai
दोस्तों आज कल ये गूगल और यूट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा के आखिर 8948073170 Kiska Number Hai तो आपको बताते चले की किसी भी नंबर की डिटेल्स आप इंटरनेट से नहीं निकाल सकते लेकिन एक ऐसे वेबसाइट या एप्प्स है ( Truecaller ) जिसके जरिये आप को बस थोड़ा सा डिटेल्स जैसे नाम और लोकेशन आपको पता चल सकता है। वो भी कन्फर्म नहीं है के नाम भी सही हो। लेकिन चलिए जानते है उन तरीको के बारे में।
Truecaller से 8948073170 Kiska Number Hai पता करे।
Truecaller एक मोबाइल एप्प है जिसके जरिये आप ये पता लगा सकते है के आपको किसने कॉल किया है। इसके लिए आपको तीन तरीका निचे बताया गया है।
स्टेप-1 आप Truecaller एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल के लॉगिन कर लें। लॉगिन करने के बाद अब आपके मोबाइल में किसी भी अननोन नंबर मतलब जिसका नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है उसका कॉल आने पर आपके स्क्रीन पर उसका नाम दिख जायेगा।
स्टेप-2 अब आप Truecaller एप्प में डायरेक्ट नंबर डाल के सर्च बटन पर क्लिक करदें आपके सामने डिटेल्स आ जाएगी।
स्टेप-3 अगर आपके मोबाइल में Truecaller एप्प नहीं है तो आप गूगल में जाके भी ये देख सकते है। मान लीजिये आपको 8948073170 Kiska Number Hai पता करना है तो सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करे , उसके बाद Truecaller लिख कर सर्च बटन दबा दे ,फिर आपके सामने पहला जो रिजल्ट दिखेगा उसपर क्लिक कर दें
Truecaller ओपन हो जाएगी सबसे ऊपर में आपको नंबर एंटर करने को कहा जायेगा नंबर डाल के सब्मिट करदे। आपके सामने कॉलर का नाम आ जायेगा।
8948073170 Kiska Number Hai
दोस्तों आप लोगो का सवाल का जवाब ढूंढने के लिए के आखिर 8948073170 Kiska Number Hai हमने भी इसको पता लगाने की कोशिश की मेरे Truecaller ने जो रिजल्ट दिखाया वो ये है।
- जब मैंने इस नंबर पे कॉल लगाने की कोशिश की तो ये बंद बता रहा।
- इसका लोकेशन भारत ही बता रहा।
- ट्रू कॉलर में कोई नाम शो नहीं हो रहा ये Spam बता रहा।
दोस्तों ऐसे कई सारे नंबर है जो किसी के नाम के बजाये Spam दिखता है वो स्कैमर आपको परेशान करने या फिर फ्रॉड करने के लिए इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपके पास ऐसे कोई भी नंबर से फ़ोन आये तो सतर्क रहे किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा न करे, किसी को भी अपना ईमेल या फिर किसी तरह का OTP न दे। अपने एटीएम कार्ड का डिटेल्स भी किसी के साथ share न करे चाहे वो एटीएम का पिन हो या एटीएम का नंबर।
निष्कर्ष –
दोस्तों आज आप इस लेख में जाना के 8948073170 किसका नंबर है और किस तरीके से आप इसको पता करे के आखिर आपके पास आनेवाला फ़ोन नंबर किसका है उम्मीद ये भी है के आप लेख को अच्छी तरह समझ गए होंगे। आर्टिकल अच्छी लगे तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे। धन्यवाद्