Bank Account में कितने पैसे है यह देखने के लिए अब आपको Bank जाने की आवयश्कता नहीं हैं, आप अपने Mobile से घर पर SBI Ka Balance Check कर सकते हैं, सभी बैंक के पैसे चेक करने के अलग – अलग नंबर होते है, इस लेख में आपको SBI Ka Balance Check Karne Ke Liye Number देंगे तथा कैसे आप अपने बैंक के पैसे चेक कर सकते है इसकी भी जानकारी हम आपको देंगे।
Internet के न होने पर बैंक में कितने आपके पैसे है यह पता करने के लिए आपको बैंक जाना था लेकिन आज के समय में बहुत तरीके हैं, जिससे आप आसानी से अपने बैंक का पैसा पता कर सकते हैं, की कितने पैसे आपके खाते में है, यदि आप SBI बैंक के ग्राहक है या आप किसी अन्य बैंक के ग्राहक है तो भी आप इस लेख को पढ़िए आपको पता चेलगा Bank Balance Check Kaise Kare ?
Phonpe Se Bank Balance Check Kare
आज के समय में सभी लोग Phonpe का इस्तेमाल करते हैं, आप भी Phonpe Application में अपना अकाउंट बना कर Phonpe में पैसे चेक कर सकते हैं, Phonpe से पैसे चेक करने के लिए आपके पास आपके Bank Account का Atm Card होना चाहिए। यदि आपके पास ATM Card है तो आप फोनपे से पैसे चेक कर सकते हैं, पहले आप Phonpe एप्प को डाउनलोड कर ले, इसे Open करें, Mobile Number तथा OTP दर्ज करके Account Login करें अब आपको Bank Add करना हैं और ATM CARD का नंबर दर्ज करके पैसे चेक करने का Pin बनाना है इसके बाद आप जब चाहे बैंक के पैसे चेक कर सकते हैं,
Paytm Se Bank Balance Check Kare
Paytm को आप जरूर जानते होंगे यह Phonpe की तरह एप्प है इस एप्प से आप पैसे खाते के चेक कर सकते है और दूसरे व्यक्ति के पास पैसे भेज सकते है और पैसे अपने खाते में UPI ID की मदद से प्राप्त भी कर सकते हैं, Paytm को चलाने के लिए आपको इन Steps को Follow करना हैं,
- सबसे पहले आप अपने Phone में Paytm App Download कर लें,
- App Download होने के बाद आप Mobile Number से Register कर ले,
- आपको Bank Account Add करना हैं और ATM Card के नंबर दर्ज करके आपको Pin Create करना हैं,
- इसके बाद आप Paytm App से Bank Balance Check कर सकते हैं,
- तथा आप अपने Paytm से पैसे भेज सकते है और खाते में पैसे ले सकते हैं,
आपके पास Paytm पहले से है तो आप Google Pay App का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह भी एक पैसे चेक करने के लिए Best App हैं पैसे चेक करने के लिए बहुत से एप्प हैं जैसे की BHim UPI यह सबसे best है इससे पैसे भेज भी सकते है और खाते के पैसे चेक भी कर सकते हैं!
SBI Ka Balance Check Kaise Kare
आपका सिर्फ SBI Bank में Account खुला हुआ हैं, और आपके पास Atm Card नहीं है लेकिन आपके पास Mobile Phone Touch वाला है तो आप SBI Ka Balance Check SBI Bank के एप्प से भी चेक कर सकते हैं, SBI का एसबीआई योनो ऐप है जिसको डाउनलोड करके आप इससे पैसे चेक कर सकते हैं तथा बैंक की Statement भी निकाल सकते हैं, कितना पैसा आपने किसे कब भेजा कितना पैसा आपके अकाउंट में आया यह सब जानकारी आप एसबीआई योनो ऐप से ले सकते है पैसे भी आप इस एप्प से चेक कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया पढ़िए।
- सबसे पहले आपको अपने Phone में SBI YUNO एप्प को Download करना हैं,
- उसके बाद आपको Account Create करना हैं,
- Account create करने के लिए Mobile Number और Account Number को दर्ज करना है,
- App में अकाउंट बन जाने पर आप Balance एप्प से देख सकते हैं,
SBI Ka Balance Check Karne Ke Liye Number
- SBI Ka Balance Check Karne Ke Liye Number – +919223766666
SBI Bank का Balance Check करने के लिए आपको Google पर जाकर Bank Balance Check Number एप्प डाउनलोड करना है, इसके बाद आपको उस एप्प में SBI Bank को Select करना हैं, फिर Bank Balance Check पर क्लिक करना है फिर आपके सामने नंबर आ जायगा आप उसको क्लिक करके call करे फिर कॉल खुद घंटी जाने के बाद Cut हो जायगी आपको अब Massege को देखना है इसके बाद आपका पैसा खाते में कितना है पता चल जायगा, यदि आप App Download नहीं करना चाहते है तो SBI Ka Balance Check Karne Ke Liye Number – +919223766666 यह ले सकते हैं,
निष्कर्ष
इस लेख में +919223766666 यह नंबर दिया है इस नंबर से आप SBI Ka Balance Check कर सकते हैं लेकिन इस नंबर से Balance Check करने के लिए आपको उस नंबर से call करनी है जो नंबर आपके account से लिंक है और active है यदि आपका नंबर बैंक से लिंक नहीं है तो आप SBI Ka Balance Check नहीं कर सकते है कोई और जानकारी चाहिए तो आप Comment कर सकते है लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यबाद।