दोस्तों अगर आप Daily Travel करते है और आपके पास अपना बाइक नहीं है तो ऑफिस या कही भी आने – जाने के लिए Bike Taxi जैसे Rapido का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। तो Rapido के नई सेवा Rapido Bike Lite के बारे में जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना तो आज हम इस आर्टिकल में What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai? के बारे में बात करेंगे। Rapido Bike Lite आपके लिए बहोत ही सस्ती और सुविधाजनक विकल्प लेकर आयी है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai? से लेकर ये आपके लिए कैसे फायदेमद हो सकती है चाहे आप Captain ( ड्राइवर ) हो या कस्टमर, हम दोनों के point of view पे बात करेंगे इसका Positive बातें और Negative बातें दोनों पे नज़र डालते है। तो चलिए देखते है What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai?
What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai?
Rapido Bike Lite, Rapido की एक नयी सेवा है जिसके तहत Rapido आपको बहोत ही कम किराया में राइड उपलब्ध करवाती है। मतलब यह सेवा आपके लिए बजट फ्रेंडली हो सकता है। यह सेवा ज्यादातर उन लोगो के लिए लाया गया है जो कम दुरी का सफर करते है। यह मुख्य रूप से 3 से 5 kilometer के सफर के लिए बनाया गया है। यह सेवा आपके नार्मल Rapido के compare में काफी सस्ता होने वाली है। आसान भाषा में बोले तो यह Rapido Bike Lite सेवा कम दुरी के सफर के लिए और कम किराया में उपलध होगा। निचे फोटो में आप Rapido Bike Lite को देख सकते है जो आपके Rapido App में अब दिखती है।
Rapido Bike Lite Kaise Use Kare?
दोस्तों Rapido Bike Lite use करना बेहद ही आसान है जिस समय आप रपिडो में बाइक बुक करते है बस उस समय Rapido Bike Lite का ऑप्शन का चयन कर लें फिर बुक करे। अगर आप नए है और पहली बार Rapido Bike book कर रहे तो निचे step by step प्रॉसेस बताया गया है जिसे अपना कर आप आसानी से Rapido Bike Lite बुक कर सकते है।
- Google Play Store में जाएं।
- Rapido सर्च करे।
- आपके सामने Rapdo का एप्प दिख जायेगा उसे डाउनलोड कर लें।
- अब अपना मोबाइल नंबर डाल कर login कर लें।
- अब अपना Pickup aur Drop Location डालें मतलब आपको कहाँ से कहाँ जाना है वो enter करे।
- अब आप option में से lite bike का ऑप्शन चुने अगर आप लाइट बाइक बुक करना चाहते है। और book पे क्लिक कर दें।
- आपका राइड कन्फर्म होते ही ड्राइवर आएगा और आपको pickup कर लेगा।
- राइड कम्पलीट होने के बाद आप जिस तरह से चाहे पेमेंट कर सकते है। चाहे वो कैश हो या यूपीआई के जरिये।
अब बात करे के इसमें ड्राइवर का क्या फायदा होगा।
Rapido Captain Ko Kya Benifits Hai?
बात आती है Rapido ड्राइवर पार्टनर की तो Rapido Bike Lite उनके लिए भी फायदेमंद हो सकती है। क्युकी कम दूरी की राइड्स मिलेगी जिससे वो एक दिन में ज्यादा से ज्यादा राइड पूरी कर सकते है। जिससे उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे उन्हें अपने सर्कल में ही काम करने का मौका मिलता है।
Rapido Bike Lite उन ड्राइवर्स के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है जो सिटी के दूर या सिटी के लास्ट छोर में रहते है। जीससे अगर रात में उन्हें ज्यादा दूर का राइड अगर मिल जाता था तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। और वापसी में कोई राइड भी नहीं मिलता था जिससे उन्हें अकेले वापस आना पड़ता था। लेकिन अब Rapido Bike Lite के माध्यम से अपने सर्कल में ही काम कर सकते है। निचे कुछ और बेनिफिट्स पॉइंट्स दिए गए है।
- Rapido Bike Lite कम दुरी के लिए बनाया गया है जिससे कम समय में ज्यादा राइड मिल सके।
- कम दूरी की कारन ईंधन भी कम लगती है।
- कम डिस्टेंस में किराया कम मिलता है लेकिन ज्यादा राइड्स के वजह से इनकम भी ज्यादा हो सकती है।
- Rapido Bike Lite अपने कप्तान को अपने अनुसार काम करने का अवसर देता है वे जब चाहे on /off कर सकते है।
- Rapido Bike Lite कम दुरी के होने के वजह से कप्तान को ज्यादा ट्रैफिक और तनाव झेलना नहीं पड़ता।
- rapido में 18% कमिशन है जबकि Rapido Bike Lite में 10%
निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai? के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की उम्मीद है ये What Is Bike Lite In Rapido, Rapido Bike Lite Kya Hai? लेख आपको अच्छी लगी होगी। धन्याद।