Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega जानिए

Chatgpt आने से Technology पर बहुत फर्क पड़ा है, कुछ लोगों के लिए यह फायदेमंद है तो कुछ लोगों को यह नुकसान भी पहुंचा रहा है। कुछ लोग chat GPT के आने से खुश हैं और इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं तथा फायदा उठा रहे हैं वहीं पर कुछ लोग chat GPT के आने पर confusion में पढ़ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा भय Blogger को है, Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega तो आज हम इसी पर चर्चा करेंगे क्या सच में chat GPT blogging को खत्म कर सकता है या नहीं यदि आप 2025 में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको करना चाहिए या नहीं इसके बारे में भी बात करेंगे।

Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega

Chat GPT के आने पर लाखों लोगों ने ब्लॉगिंग का काम करना छोड़ दिया है। और लोगों के दिल में भय पैदा हो चुका है की ब्लॉगिंग करने से कोई फायदा नहीं क्योंकि अब chat GPT लोगों को अच्छे से जानकारी दे देता है तो लोग अब Google पर सर्च करने के लिए नहीं आएंगे। लेकिन यह बात सच नहीं है अभी बहुत सारी ऐसी जानकारी होती है जो chat GPT सही से नहीं बात पता है और लोगों को उस जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल पर आना ही होता है,

उदाहरण के लिए आप समझ सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति आज की खबर पढ़ना चाहता है तो आज की खबर पढ़ने के लिए व्यक्ति को गूगल पर सर्च करना होगा और वेबसाइट पर आना होगा यदि chat GPT पर जाकर व्यक्ति आज की खबर पढ़ने के लिए कहता है तो chat GPT आज की खबर नहीं बता पाता है, और यदि बता भी देता है तो chat GPT  पहले जानकारी को वेबसाइट से लेता है और उसके बाद इस जानकारी को दे देता है अब आप यह सोचिए यदि वेबसाइट पर कंटेंट नहीं लिखा जाएगा और खबरें देने वाली वेबसाइट नहीं होगी तो चैट जीपीटी जानकारी कैसे देगा यह मुमकिन नहीं है। 

अब में बताता हूं आपके सवाल का जवाब क्या chat GPT ब्लॉगिंग खत्म कर सकता है, तो मेरा मानना है कि नहीं chat GPT blogging का काम और आसान कर रहा है जो आर्टिकल लिखने में आपको पहले 2 घंटे का समय लगता था उस आर्टिकल को अब आप सिर्फ कुछ ही मिनट में लिख सकते हैं। तथा अपनी ब्लॉगिंग संबंधित कोई भी जानकारी chatgpt से प्राप्त कर सकते हैं और आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए वेबसाइट बनाने में भी मदद आप Chatgpt की ले सकते हैं। 

क्या 2025 में blogging शुरू करनी चाहिए या नहीं 

यदि आप 2025 में blogging शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन आप पहले यह जानना चाहते हैं कि शुरू करनी चाहिए या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि आपको 2025 में ब्लॉगिंग जरूर शुरू करनी चाहिए ब्लॉगिंग आप 2025 में कर सकते हैं। लेकिन 2025 ब्लॉगिंग बदल चुकी है यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो अपलोड है,

जो ब्लॉगिंग करना सिखाती हैं लेकिन 2025 में ब्लॉगिंग करने के लिए आप सिर्फ उन वीडियो को देखें जो 2024 में अपलोड की गई है या फिर नई है पुरानी वीडियो को मत देखें क्योंकि पहले जानकारी दूसरी तरह से दी गई है जो पहले कम करती थी अब ब्लॉगिंग का काम पूरा बदल चुका है। यूट्यूब पर आप उसे व्यक्ति को फॉलो करें जो new update के अनुसार जानकारी देता है। 

2025 में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप एक अच्छी niche का चुनाव जरूर कर लें क्योंकि सही niche न होने पर आप ब्लागिंग में कामयाब नहीं हो सकते। ब्लागिंग में आपको कामयाब होना है तो पहले आपको सही से जानकारी प्राप्त करनी होगी उसके बाद ही आप ब्लागिंग में कामयाब हो सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को मैंने उन लोगों के लिए लिखा है जो Kya Chatgpt Blogging Khatam Kar Dega जानना चाहते हैं यदि आपका कोई दोस्त ब्लॉगिंग करता है तो आप उसके पास इस आर्टिकल को जरूर भेजें। 

हम अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग प्रकार की रिसर्च करके जानकारी देते हैं यदि आपको किसी विषय पर जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में हमें बता सकते हैं,

ये भी पढ़े – Best Desktop Monitor Under 10000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top