कभी कभी ऐसा होता है जल्दी में हम बिना हेलमेट लिए गाढ़ी से चले जाते है और हमारी जल्दी जाने से या कोई अपराध करने से ऑनलाइन हमारा e-Challan कट जाता हैं, और हमे पता ही नहीं चलता ऑनलाइन चालान काटने पर हमें sms के माध्यम से पता चलता हैं, या फिर ऑनलाइन आप Gadi Number Se Challan Check कर सकते हैं,
अगर आपको Gadi Number Se Challan Check करना है तो इस लेख में बताई गई प्रिक्रया को Follow करें,
Gadi Number Se Challan Check कैसे करें ?
आप Gadi Number Se Challan Check करने के लिए परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है, या play store पर Gadi Number Se Challan Check करने वाले App उपलब्ध है आप इनसे भी EChallan का पता लगा सकते हैं, आगे पढ़कर विस्तार से Echallan पता करने का तरीका सीखिए।
- सबसे पहले आप सरकारी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें,
- फिर वेबसाइट का Home Page Open होगा, आप Get Challan Details पर click कर दें,
- इसके बाद Gadi Number Se Challan Check करने के लिए Vehicle Number पर क्लिक करें,
- नीचे Chassis Number लिखे और Engine नंबर लिख दें,
- इसके बाद Captcha Code दर्ज कर दें,
- Captcha Code दर्ज करने के बाद Get Details पर Click करें,
- अब आपके सामने आपके चलाना का विवरण प्रदर्शित हो जायगा,
आपका जो चालान कटा होगा उसके बारे में जानकारी आपको दिखाई देगी, कितने का चालान है यह आपको पता चल जायगा, आपका चलाना कहाँ कटा था इसके बारे में भी बताया जायगा, तथा किस कारण चालान कटा हैं यह भी आपको जानकारी लिखी मिल जायगी,
Gadi Number Se Challan Check करने के लिए बहुत सी वेबसाइट है जिनसे आप सिर्फ गाड़ी का नंबर लिख कर चालान का पता लगा सकते हैं, यहाँ पर में उन वेबसाइट के नाम लिख रहा हु जो Trusted है जिनसे आप Gadi Number Se Challan Check कर पायंगे सभी वेबसाइट के नाम लिस्ट में लिखे हैं,
- www.cars24.com
- cars24.com इस वेबसाइट से चालान पता करने के लिए सिर्फ आपको गाड़ी का नंबर लिखना है,
- vehicleinfo.app
- vehicleinfo.app वेबसाइट से आप चलाना पता कर सकते हैं पहले आपको इस वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा उसके बाद अपना राज्य Select करके आप अपने गाढ़ी का नंबर लिखकर पता कर सकते है,
- https://echallan.parivahan.gov.in/
- यह सरकारी आधिकारिक वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाकर गाढ़ी नंबर लिखना हैं और चेसिस नंबर लिखना है और इंजन नंबर लिखना है, इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके आप अपनी जानकारी को निकाल सकते हैं,
- https://www.carinfo.app/
- इस carinfo.app वेबसाइट से चलाना पता करने के लिए पहले आपको लॉगिन करना पढ़ेगा इसके बाद आप अपने गाढ़ी नंबर को लिखकर चालान पता कर सकते हैं,
- acko.com
- इस वेबसाइट से आपको चालान की जानकारी पता करने के लिए आपको गाढ़ी नंबर लिखना है और आपको आपके चलाना का Status पता चल जायगा,
- https://echallan.tspolice.gov.in/
- इस वेबसाइट से चलाना की जानकारी पता लगाना बहुत आसान है आपको सिर्फ गाढ़ी नंबर लिख कर कॅप्टचा कोड लिखकर Go पर click कर देना हैं,
- इसके बाद आपके चालान के बारे में आपको जानकारी मिल जायगी,
- https://mahatrafficechallan.gov.in/
- mahatrafficechallan.gov.in/ इस वेबसाइट से चालान पता करने के लिए आपको सिर्फ गाढ़ी नंबर और इंजन नंबर लिखना है आपका चलाना चेक हो जायगा,
- https://ndtv.in
- इस वेबसाइट को तो आप जानते होंगे इस वेबसाइट का एक टूल है जिससे आप चलन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ से पता करने के लिए गाढ़ी नंबर और चेसिस नंबर तथा इंजन नंबर लिखने की जरूरत होगी इसके बाद आप चालान पता कर सकते हैं,
- https://www.policybazaar.com
- इस वेबसाइट से भी आप चालान पता कर सकते हैं, सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाकर गाढ़ी नंबर लिखना है और View Challan पर क्लिक कर देना है अब आपका चलन हो जायगा,
App से Echallan check करें
गाढ़ी का चालान आप वेबसाइट से पता कर सकते है तथा कुछ एप्प प्ले स्टोर पर है जिनसे आप पता कर सकते हैं, इन एप्प के नाम यहाँ लिखे हैं,
- Challan, Vahan, RTO info:India
- Challan Kaise Check Kare
इन App से चालान चेक करने के लिए आपको Play Store से App को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको account बनाना है इसके बाद आप गाढ़ी का नंबर लिखकर चालान की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं,
निष्कर्ष
गाड़ी पर चालान हो जाने के बाद आपका कितने का challan है यह आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं इसके बारे में इस लेख में मैं जानकारी दी है, यदि आपको चालान ऑनलाइन कैसे जमा करना है यह जानना है तो कमेंट कर सकते हैं मैं अगला लेख इस बारे में लिख दूंगा।