नोटिफिकेशन बार में आप Free में Photo लगा सकते हैं, Notification Bar में फोटो लगाने के लिए आपको एक Application को download करना पढ़ेगा, इसके बाद आप फ्री में नोटिफिकेशन बार में फोटो लगा सकते हैं, फोटो लगाने का तरीका और Notification बार में फोटो लगाने के लिए कौन सा App Download करना होगा और उस एप्प का नाम क्या है सबसे ख़ास बात App कहाँ से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में आप जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।
Notification बार में फोटो लगाने से आपका फ़ोन सुन्दर लगेगा, आपके फ़ोन में जब कोई सन्देश आएगा तो आपका फ़ोन देखने में Attractive दिखेगा, और आपके फ़ोन को दोस्त देखेंगे तो वह लोग भी आपसे जरूर इस सेटिंग के बारे में पूछेंगे, अगर आप नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाना सीखना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ना शुरू कीजिए।
Notification Bar क्या होता हैं ?
आपने देखा होगा जब फ़ोन में कोई सन्देश आता है तो ऊपर साइड में एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है यही दोस्तों Notification Bar होता हैं, Notification Bar से ही आप Phone का Internet चालू या वंद करते है, और Wife खोलना या बंद करना भी फ़ोन में नोटिफिकेशन बार से होता है कुछ फ़ोन में Notification Bar फ़ोन के नीचे साइड में होता हैं, आपके फ़ोन में Notification Bar ऊपर है या नीचे है लेकिन आप Notification Bar में फोटो लगाना चाहते है तो आप Mobile में Notification Bar Mein Apna Photo Set Karne ki Puri Jankari को पढ़िए।
Notification Bar mein photo lagane wala app
Mobile के notification बार में photo लगाने के लिए आपको एक application को डाउनलोड करना होगा application का नाम Power Shade: Notification बार है इस application को आप Play Store पर जाकर आसानी से download कर सकते हैं application download होने के बाद Notification Bar Mein Apna Photo Kaise Lagaye की जानकारी पढ़िए।
Notification Bar Mein Apna Photo Kaise Lagaye
Notification बार में Photo लगाना बहुत आसान है आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Notification बार में फोटो लगाने के लिए Power Shade: नोटिफिकेशन बार App को Download करें, इसके बाद App Open करें, इसके बाद आप जो Photo लगाना चाहते है उस फोटो को आप फ़ोन की गैलरी से सेलेक्ट करें, इसके बाद आप फोटो को Save कर दें, आपका फोटो लग जायगा,
नोटिफिकेशन बार में Photo लगाने का तरीका
नोटिफिकेशन बार में photo लगाने का तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताया है।
- सबसे पहले Power Shade: Notification Bar App को Play Store से Download कर लें,
- Download करने के बाद Application Open करें और मांगी गई Permission को Allow करें,
- Application Open होने के बाद Coulor Option पर Click करें,
- इसके बाद Custom Background Image पर Click करें,
- अब आप अपने Phone File से उस Photo को Select कर लें जिसको आप Notification बार में लगाना चाहते है, और Save कर दें,
अब आपका Photo लग जायगा, इस तरह से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फोटो को लगा सकते हैं, दोस्तों फोटो लग जाने के बाद आप Power Shade: Notification Bar Application को Delete न करें, अगर आप application को Delete कर देंगे इसके बाद आपका फोटो नोटिफिकेशन बार से Remove हो जायगा,
इस लेख के अंतिम शब्द
Notification बार में फोटो लगाकर आप अपने मोबाइल को सुंदर बना सकते हैं यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो आपको नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने का तरीका समझ आ गया होगा यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।