सरकार द्वारा महिलाओ के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिस तरह से लाड़ली बहन योजना मध्यप्रदेश में चलाई जा रही है। उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना (mahtari vandana yojna ) शुरुआत की गई है।
सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ की महिलाओ को आर्थिक सहायता मिलती है|मोदी सरकार ने महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त बनाने की गारंटी के साथ इस योजना को शुरू किया है | इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के स्थानीय महिला को दिया जा रहा है|
(mahtari vandana yojna ) के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त हो रहे है और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किस प्रकार के दस्तावेजों (DOCUMENTS ) की जरुरी पड़ रही है | (mahtari vandan yojna ) का फायदा प्राप्त उठाने के लिए आवेदन कैसे करें ? इस योजना के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी जाएगी |
महतारी वंदन योजना क्या है ?
(mahtari vandan yojna )महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही है इस योजना में निवासी महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है | जिससे वह अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती है | यह सरकार की एक वित्य पोषित योजना हैं |
महतारी वंदन योजना पात्रता
महतारी वंदन योजना (mahtari vandan yojna ) में 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की निवासी महिला को दिया जा रहा है जो गरीबी में अपना जीवनयापन कर रही है ,जैसे विवाहित ,तलाकशुदा ,विधवा ,और आश्रित महिलाओं को शामिल किया गया हैऔर जिस महिला के घर में वार्षिक आय 2 .5 लाख से कम है वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है
(mahtari vandan yojna ) के लिए क्या क्या जरुरी दस्तावेज लगेंगे ?
महतारी वंदन योजना(mahtari vandan yojna ) का लाभ पाने के लिए आपके पास ये सभी होना आवश्यक है |
- आधार कार्ड (aadhar card )
- राशन कार्ड (Rashan card )
- आयु प्रमाण पत्र ( Age Proof )
- निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )
- आय प्रमाण पत्र ( Income Proof )
- पासपोर्ट साइज फोटो ( Photo )
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
- बैंक खता पासबुक ( Bank Passbook )
महतारी वंदन योजना (mahtari vandan yojna ) का फॉर्म कैसे भरें ?
फायदा लेने के लिए उपरोक्त दिए गए सभी दस्तावेज (documents )की फोटोकॉपी लेकर अपनी आस पास आंगनबाड़ी केंद्र ,महिला एवं बाल विकास ब्लॉक ,वार्ड और पंचायत भवन में इसका ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा |
आवेदन फॉर्म में सही तरीके से अपनी पूरी जानकारी भर कर वहा के अधिकारी को दें | फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारी आपको एक रशीद (receipt ) देंगे उसे आपको संभाल कर रखना होगा
महतारी वंदन योजना को आप ऑनलाइन अप्लाई (online apply ) भी कर सकते है | योजना से जुड़े अधिकारी वेबसाइट https :\\mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है |
आवेदन करते समय आपको अपने तहसील ,ब्लॉक का नाम डालकर अपना फॉर्म खोलना होगा और उसमे अपनी सारी जानकारी सही तरीके से भरना होगा | महतारी वंदन योजना (mahtari vandan yojna )ऑनलाइन अप्लाई करके ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा |
महतारी वंदन योजना (mahtari vandan yojna )इस योजना को अप्लाई करने के बाद महिलाओं द्वारा दी गयी दस्तावेज को पूर्ण रूप से जाँच करने के बाद निवासी महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा | महतारी वंदन योजना में आपकी सही जानकारी होने के बाद ही आपका पंजिकरण सुनिचित है |
महतारी वंदन योजना के अंदर कितनी धनराशि मिलती है ?
राज्य सरकार द्वारा (mahtari vandan yojna ) में हर एक महिलाओं को 1000 हर महीने यानि सालाना 12000 जरूरतमंद महिलाओ को प्रदान की जाती है इस योजना के माध्यम से बहुत सारी महिलाओ की आर्थिक समस्या दूर की जा रही है| छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाना है तो बैंक में अपना खाता खुलवा लेना चाहिए क्योकि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में जाएगी
योजना में अपना नाम कैसे देखे।
आपको सरकार की इस योजना से जुड़ी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। जहां आपको जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, परियोजना, सेक्टर, गांव और आंगनबाड़ी केंद्र के नाम से लाभार्थी महिलाओं के नाम की सूची दिखाई देगी, जहां आप अपना नाम देख सकते है।
तो दोस्तों आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी इस योजना के बारे में। आर्टिकल अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।