Telegram Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है | तो आपको पता होना चाहिए की हम टेलीग्राम की सहायता से घर बैठे पैसा कमा सकते है | वो भी बिना इन्वेस्टमेंट (investment ) के बहुत लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे है |( Telegram se paise kaise kamaye ) आइए जानते है |

वैसे तो बहुत से तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने का लेकिन उसमे Telegram भी शामिल है | यह whatsapp की तरह ही मैसजिंग एप है | जिस तरह व्हाट्सएप्प मैसेज भेजने का काम आता है |

क्या आप  चाहते है कि telegram का use करके लाखो  रूपए कमा सकते है तो इस आर्टिकल  को पूरा जरूर पढ़ें आगे आपको Telegram se paise kaise kamaye के बारे में बताया गया है।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम क्या है? Telegram Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम व्हाट्सप्प की तरह एक मेसेजिंग एप्प है।  जिस तरह आप व्हाट्सप्प यूज़ करते है बिलकुल उसीतरह। टेलीग्राम में अभी लगभग 30 करोड़ से ज्यादा यूजर है। इसे 2013 में लांच किया गया था। टेलीग्राम के माध्यम से आप चैटिंग ,के अलावा वीडियो,इमेज,ऑडियो फाइल आप किसी को भी भेज सकते है , लेकिन अगले के पास भी टेलीग्राम एप्प होना जरुरी है।

टेलीग्राम भी व्हाट्सप्प और दूसरे मेस्सजिंग एप्प की तरह ही काम करती है। इसका इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है। इसमें ग्रुप बनाने से लेकर वीडियो कालिंग की भी सुविधा दिया गया है। आप ग्रुप में कॉल भी कर सकते है। जो की बेहद है शानदार फीचर है।

Telegram Se Paise Kaise kamaye  (How To Earn Money From Telegram )

घर बैठे पैसे कमाना बहुत आसान है | इनमे से एक रास्ता टेलीग्राम है जो कि एक अच्छा पैसा कमाने वाला एप है | इस दुनिया में लोग जॉब करने के बदले ऑनलाइन आसान तरीके से पैसे कमाना पसंद करते है | तो टेलीग्राम( Telegram )आपके लिए एक बेस्ट तरीका है

अगर आपके घर में एक भी smart phone हो  तब भी आप ऑनलाइन( online ) पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको अपने phone में एक App को Install करना होगा |

Telgram App से  पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना होगा ?

दोस्तों आपको सबसे पहले टेलीग्राम (Telagram ) पर अपना account बनाना होगा | आप अपने mobile number की मदद से account बना सकते है |

आपका account  जब बन जाये तो आपको एक channel बनाना पड़ेगा | channel कैसे ? बनाते है हम आपको बताएंगे | channel बनाने का तरीका को हम step by step समझते हैं |

  •  1 – Telegram Account बन जाने के बाद आप इस Pencil वाले Icon पर Click करें |
  •  2 – इसके बाद New Channel पर क्लिक करे .
  •  3 – फिर अपने Channel का नाम और अपने Channel के बारे में एक अच्छा सा Description लिखकर ऊपर टिक वाले Icon पर क्लिक करे।
  •  4 – इसके बाद आपके सामने 2 Option दिखाई देगा एक Public Channel और Private Channel
  •  5 – अगर आप Public Channel बनाते है तो आपको link  Set करना होता है. और अगर आप Private Channel बनाना चाहते है तो आपको लिंक खुद ही Telegram Generate कर देता है।
  • Step 6 – अब आप अपने दोस्तों को अपने Channel में Add कर सकते हैं और Next कर दीजिये. इस प्रकार आप आसानी से Telegram में एक Channel बना सकते है और आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

Telegram Se Paise Kaise Kamaye-

आइए जानते है Telegram se paise kaise kamaye 2024 में ऑनलाइन टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत तरीके है | आज  इस दौर में लोग उन तरीको का इस्तेमाल करके बहुत सारे पैसे घर बैठे कमा रहे है|तो आप भी उन तरीको का इस्तेमाल करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं | आईये देखें उन तरीको के बारे में |

1. Affiliate Marketing

आप एफ्लीएट मार्केटिंग कर के आसानी से पैसा कमा सकते है। बस आपको किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर हो जाना है।  जैसे आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर हो जाते है ,

उसके बाद आप अमेज़न केकोई भी प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक बना कर अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करेंगे, वहा से कोई भी सेल आती है तो अमेज़न के तरफ से आपको कुछ कमीशन मिल जायेगा। इस तरह से आप एफिलिएट से पैसा कमा सकते है।

2. Course Sell

आप कोई भी कोर्स सेल कर के भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है। जैसे की आप को एफिलिएट मार्केटिंग में अच्छा पकड़ है तो आप अपना कोर्स बना कर बेच सकते है। ऐसे बहोत से लोग है जिसे एफिलिएट मार्केटिंग सीखना है उनमे से आपके पास बहोत सारे buyer मिल जायेंगे , जिससे आप अच्छी इनकम बना सकते है।

3. Telegram Channel Manager

इसके लिए आपको टेलीग्राम की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। बहोत सारे लोग ऐसे मिल जायेंगे जिसके पास बड़े बड़े चैनल है लेकिन उसके पास चैनल को मैनेज करने का समय नहीं है। उसे आप कुछ चार्ज लेके उसका चैनल मैनेज कर सकते है।

4. Blog Traffic

अगर आपके पास अच्छा खासा सब्सक्राइबर हो जाता है तो आप ब्लॉग ट्रैफिक से भी पैसा कमा सकते है ,अगर आपके पास खुद का कोई वेबसाइट है तो आप उसपर भी ट्रैफिक ला सकते है। और दूसरे लोगो के ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर के आप इनकम कर सकते है।

Conclusion-

तो दोस्तों आज इस ब्लॉग में Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सीखा उम्मीद है आपको Telegram se paise kaise kamaye की हर बात अच्छे से समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन Telegram se paise kaise kamaye में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

ये भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top