Apne Jamin Ka Naksa Kaise Nikale

Apne Jamin Ka Naksa Kaise Nikale – आपको जमीन के नक्शा की आवश्यकता है और आप जमीन का नक्शा Online मोबाइल के माध्यम से या कंप्यूटर के माध्यम से निकालना चाहते हैं, परंतु आप नहीं जानते, Apne Jamin Ka Naksa कैसे निकले? तब यह लेख आपके लिए है, Internet के आने से सभी काम धीरे-धीरे ऑनलाइन होते जा रहे हैं, भारत सरकार ने अब जमीन का नक्शा निकालने के लिए भी वेबसाइट को Launch कर दिया है, जिसके माध्यम से हर राज्य का नागरिक अपना जमीन का नक्शा या गांव का नक्शा आसानी से निकाल सकता है और डाउनलोड कर सकता है इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगा Apne jamin ka naksa kaise nikale?

Apne jamin ka naksa kaise nikale 

  • जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में अपने राज्य की  Bhu Naksha वेबसाइट को Visit करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद पासवर्ड User Name तथा अन्य जानकारी दर्ज करके Login कर लें।
  • वेबसाइट Login करने के बाद अब आप अन्य जानकारी दर्ज करें,
  • सबसे पहले अपना जिला चुने आप जिस जिले में रहते हैं और जिस जिले की भूमि का नक्शा आप देखना चाहते हैं उस जिले का नाम Select कर लें,
  • जिले के बाद आप अपनी तहसील चुने आपकी जो तहसील आपके क्षेत्र में आती है उस तहसील का नाम चुन ले,
  • तहसील के बाद आप उस गांव का नाम Select करें जिस गांव की आप भूमि का नक्शा देखना चाहते हैं,
  • अब आखिर में आपको अपने Plat का या जमीन का नंबर Select करना है यह नंबर आपको आपकी खतरा खतौनी में लिखा मिलेगा,

Jamin Ka Naksa वेबसाइट पर हमारी बताई हुई जानकारी के अनुसार जब आप भूमि का नक्शा देखेंगे तब आपको भूमि की सारी जानकारी भी लिखी मिल जाएगी जैसे की मलिक का नाम ग्राम का नाम आदि,

Jamin Ka Naksa कैसे निकाले मोबाइल से

मोबाइल से जमीन का नक्शा देखने के लिए मोबाइल में Play Store Open करके Search Baar पर क्लिक करके अपने जिले के नाम के साथ Bhu Naksha सर्च करें और पहले Application को डाउनलोड कर लें, यह Application Goverment का है, एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद Open करें और Open करने के बाद जिला का नाम, तहसील का नाम, प्लॉट का नंबर आदि जानकारी दर्ज करके आप मोबाइल में एप्लीकेशन के माध्यम से भी जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं और उस जमीन के नक्शे को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं!

Jamin Ka Naksa Offline प्राप्त कैसे करें 

यदि आपके पास Online कोई सेवा उपलब्ध नहीं है, आप ऑफलाइन जमीन का नक्शा निकलवाना चाहते हैं, तब आप तहसील में जाकर तहसीलदार से जमीन का नक्शा निकलवा सकते हैं, सबसे पहले तो आपको खतरा खतौनी निकलवाने की आवश्यकता होगी, उसके बाद आपको जमीन का नक्शा निकाल कर दिया जाएगा।

जमीन का नक्शा निकलवाने के लिए क्या – क्या चाहिए 

जमीन का नक्शा Online निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तथा मोबाइल या कंप्यूटर आपके पास होना चाहिए और आपको अपने जिले का नाम, राज्य का नाम और तहसील का नाम पता होना चाहिए और साथ में आपके पास जिस जमीन का आप नक्शा निकालना चाहते हैं, उस जमीन का खतौनी नंबर भी आपके पास भी लिखा हुआ होना चाहिए, यदि आपके पास खतौनी नंबर नहीं है, तो आप तहसील में जाकर ₹20 में निकलवा सकते हैं।

निष्कर्ष 

यदि आप कोई नया Plat खरीदते हैं या जमीन खरीदते हैं तो आपके पास अपनी भूमि का नक्शा जरूर होना चाहिए, ताकि आपको आपकी जमीन के बारे में पता रहे, कि हमारी जमीन कहां से कहां तक है, हमारी जमीन की दूसरी Side में कौन है Road किस Side में है यह सभी जानकारी Jamin ka naksa में लिखी हुई होती है, इसीलिए जमीन का नक्शा आप निकाल कर प्रिंट करवा कर अपने पास रखें, जमीन का नक्शा निकालने का तरीका इस लेख में बताया है, उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQ – Frequently Asked Questions

यहां पर लिखे जरूरी सवालों के जवाब को जरूर पढ़कर जाएं।

Q 1 – जमीन का नक्शा निकालने के फायदे 

जमीन का नक्शा निकालकर आप जमीन के नक़्शे से यह पता लगा सकते हैं, आपकी जमीन की चौड़ाई लंबाई क्या है, आपकी जमीन का क्षेत्रफल कितना है तथा आपका पड़ोसी कौन है, यह सभी जानकारी आपको जमीन के नक्शे में लिखी मिल जाएगी।

Q 2 – जमीन का नक्शा मोबाइल से देख सकते हैं या नहीं 

जी हां आप मोबाइल से भी जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं, जमीन का नक्शा मोबाइल से निकालने के लिए आप वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तथा गवर्नमेंट के द्वारा लांच किया गया भू नक्शा एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप जमीन का नक्शा मोबाइल में देख सकते हैं!

Q 3 – जमीन का नक्शा Offline कहा मिलेगा

यदि आप किसी कारण से ऑनलाइन जमीन का नक्शा स्वयं नहीं निकाल पा रहे हैं तब आप तहसील में जाकर जमीन का नक्शा निकलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top