Bajaj Pulsar N125 शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च।

 दोस्तों बजाज फिर से अपनी नयी Bajaj Pulsar N125 Launch कर दिया है। यह बाइक पूरी तरह नया डिज़ाइन के साथ मारकेट में लांच हो गयी है। जो की काफी लाइट वेट बाइक है। New Bajaj Pulsar N125 को सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ही टीज़ किया गया है।

जो इसे जल्द ही बाजार में आने का संकेत पहले ही दे दिया था। फाइनली Bajaj पल्सर N125 को शुरुआती कीमत 94,707 एक्स शोरूम प्राइस के साथ लांच कर दिया गया है। 

तो आइये Bajaj Pulsar N125 के बारे में विस्तार से जानते है जैसे , Bajaj Pulsar N125  features , Bajaj पल्सर N125 price  और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Bajaj Pulsar N125 Launched | Bajaj Pulsar N125 Price And Features

Bajaj Pulsar N125

इस बाइक को शानदार स्टाइल के साथ साथ 125 cc का दमदार इंजन दिया गया है। Bajaj पल्सर N125 की लुक की बात करे तो शानदार स्पोर्टी लुक दिया गया है जो लोगो को काफी आकर्षित करने वाली है।

Bajaj Pulsar N125 Launch Date And Price

बजाज पल्सर N125 के भारत में 21 अक्टूबर 2024 को शुरुआती कीमत ₹ 94,707 एक्स शोरूम कीमत में लांच कर दिया गया है। इस बाइक को 2 वेरिएंट में लांच किया गया है। (1 ) LED Disc जिसका एक्स शोरूम प्राइस 94,707 और (2 ) LED Disc BT जिसे 98,707 की कीमत पे लॉच किया गया है। 

Variant

Price (ex-showroom)

LED Disc 

Rs 94,707

LED Disc Bluetooth

Rs 98,707

Bajaj Pulsar N125

इंजन और परफॉरमेंस –

Bajaj Pulsar N125  में 124.2 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया गया है, जो बारह पीएस का पावर और ग्यारह न्यूटन मिटर का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक में 5 गियर के साथ साथ 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार देखने को मिल सकता है। और रही माइलेज की बात तो ये 61 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलेगा।

Power & Performance

Displacement 125 cc
Transmission Manual
Cylinders 1
Spark Plugs 1 Per Cylinder
Clutch Wet Multiplate
Emission Standard BS6 Phase 2
Fuel Type Petrol

bike

सस्पेंशन, ब्रेक, टायर, और एलाय व्हील।

जहाँ तक सस्पेंशन की बात है तो Bajaj पल्सर N125 में इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक ओब्ज़र्बर दिया गया है। इसमें फ्रंट में 240mm की डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस  ( ABS ) के साथ लांच कर दिया गया है। बात करे व्हील की तो इस बाइक में टुबलेस टायर के साथ एलाय दिया गया है। इस बाइक का वजन 125 किलो और फ्यूल टैंक कपीसिटी 9.5 का दिया गया है। 

Brakes, Wheels & Suspension

Front Suspension Telescopic Fork
Rear Suspension Monoshock Absorber
Front Brake Type Disc
Rear Brake Type Drum
Wheel Type Alloy
Front Wheel Size 17 inch
Rear Wheel Size 17 inch
Chassis Type Diamond Frame

 Bajaj Pulsar Price |

Bajaj Pulsar N125 फीचर्स

अब इसके फीचर्स पे आते है तो Bajaj पल्सर N125 में तो इसक बाइक के फ्रंट और बैक में एल ई डी लाइट दी गयी है और इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें एल सी डी डिस्प्ले के साथ साथ ब्लूटूथ भी देखने को मिलेगा।

Features

Touch Screen Display No
Instrument Console Digital
Odometer Digital
Speedometer Digital
Fuel Gauge Digital
Call/SMS Alerts Yes
Tachometer Digital
Stand Alarm Yes
No. of Tripmeters 2
Low Fuel Indicator Yes
Mobile Phone Connectivity Yes
Mobile Phone Connectivity Yes
AHO (Automatic Headlight On) Yes
Headlight Type LED
Brake/Tail Light LED
Start Type Electric Start
GPS & Navigation No
Pass Light Yes

pulsar colour

Colour Varient Of Bajaj Pulsar N125

जहाँ तक कलर वेरिएंट की बात करे तो नई पल्सर N125 के लॉन्च से पहले, बजाज ऑटो ने बाइक के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी का खुलासा किया था है।  N125 दो वेरिएंट और सात रंग योजनाओं में उपलब्ध है। जिसमे आपको Cocktail Wine Red, Citrus Rush, Purple Fury, Perple Metalic White, Ebony Black और Carribean Blue कलर में लांच किया गया है। 

LED Disc BT – में तीन रंग मिलेंगे जो ह,  Ebony Black, Cocktail Wine Red, Purple Fury, 

LED DISC – में आपको चार कलर मिलेंगे जो है, Perple Metalic White, Ebony Black, Cocktail Wine Red और Carribean Blue, 

तो दोस्तों आज हमने अपकमिंग बाइक पल्सर N125 के बारे में विस्तृत जानकारी आपसे साझा किया उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। दोस्तों से शेयर जरूर करे। धन्यवाद् । 

ये भी पढ़े – TVS Jupiter 110 6 नए रंगों और फीचर्स के साथ लॉन्च।

All Types Of Motorcycle Bike Accessories Click Here To Check.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top