Bsnl Network In My Area, Kaise Check Kare.

Bsnl Network In My Area – दोस्तों आप भली भांति जानते है जब से हर एक टेलीकॉम कंपनी ने जब से अपना रीचार्ज प्लान महंगा किया है तब से सभी यूजर काफी परेशां है। हर कोई कोई नया और सस्ता नेटवर्क की तलाश में है। ऐसे में एक BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ही है जो काफी किफायती दर में आपको रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाती है लेकिन

आप लोगो को पता ही है के BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के नेटवर्क का पहले क्या हाल था , लेकिन अब BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड)  ने भी अपनी नेटवर्क पे काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही BSNL 5G भी रोल आउट होने वाली है , ऐसे में आप भी BSNL सिम लेना चाहते है तो सबसे पहले जानना जरुरी है के Bsnl Network In My Area है की नहीं। तो आइये जानते है के Bsnl Network In My Area, Kaise Check Kare.

Bsnl Network In My Area, Kaise Check Kare.

निचे आपको ऐसे तरीका बताया गया है जिसे अपना कर आप Bsnl Network In My Area चेक कर सकते है। तो आइये देखते है।

आपके घर के आस पास BSNL टावर है या नहीं पहले ये देखे।

तो आपको ये पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन कर के https://tarangsanchar.gov.in/emfportal पे जाना है। इस लिंक पे क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज ओपन होगा आपको उस में My Location पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे ,  नाम , इमेल , मोबाइल नंबर ,

ये सब डालने के बाद आपके इमेल पर एक OTP आएगा जिसे डालते ही आपके सामने एक मैप खुलकर आ जायेगा जिसमे आपके आस पास की टावर दिखाई देगा।

BSNL App के मदद से भी आप Bsnl Network In My Area चेक कर सकते है।

सबसे पहले अगर आपके फ़ोन में bsnl app नहीं है तो डाउनलोड करे। फिर उस app में आप लॉगिन हो जाये उसके बाद आप “Network Coverage” पर क्लिक करे , जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा , उसके बाद आपको अपने एरिया का Bsnl नेटवर्क दिखाई दे देगा।

और सबसे आसान तरीका यह है के आप बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर (1800-180-1500) पर कॉल कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

BSNL NEW LOGO – बीएसएनएल ने पेश किया नया लोगो।

BSNL NEW LOGO - बीएसएनएल ने पेश किया नया लोगो।
फोटो क्रेडिट -gadgets360.com

बीएसएनएल ने लगभग 24 साल बाद अपना लोगो को चेंज किया है , नया लोगो में अब सर्किल में ( गोल घेरे ) में भारत का नक़्शा डाला गया है ,और उसका कलर भी ऑरेंज कर दिया गया है। जो स्लोगन पहले कंनेक्टिंग इंडिया था अब वो बदल कर कनेक्टिंग भारत कर दिया गया है। और निचे में कंपनी ने 3 पॉइंट को दर्शाया है जो है , SECURELY , AFFORDABLY और RELIABLY मतलब -सुरक्षित, किफायती और विश्‍वसनीय है।

BSNL का सिम वेंडिंग मशीन क्या है। 

बीएसएनएल ने अपने ग्राहक के लिए अब काफी सीरियस हो गया है। हर दिन कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। जिसमे एक है BSNL सिम वेंडिंग मशीन – जिसके जरिये अब जैसे आप ATM से पैसा निकालते है अब आप वैसे ही बीएसएनएल का सिम भी निकाल सकते ही।

यह उन लोगो के लिए काफी फायदे मंद है जो लोग बीएसएनएल ऑफिस का चक्कर काटना नहीं चाहते। BSNL सिम वेंडिंग मशीन  पब्लिक पैलेस जैसे , रेलवे स्टेशन , एयरपोर्ट जैसे जगह पर लगाया जायेगा। जिससे आप आसानी से सिम कार्ड प्राप्त कर सकते है।

बीएसएनएल 5G कब लांच होगा ?

दोस्तों बीएसएनएल अपना काम काफी जोर शोर से कर रहा है ऐसे में बात आती है के बीएसएनएल 5G कब लांच होगा आखिर ये आपके मोबाइल में कब तक देखने को मिलगा तो ,

बीएसएनएल 4G आपको अगले साल यानि 2025 मार्च तक देखने को मिल सकता है , बीएसएनएल 4G सर्विस फ़िलहाल किन्ही किन्ही शहर में चल रही है जो की मार्च 2025 तक पुरे भारत में लांच हो सकती है। और बात रही 5G की तो अभी बीएसएनएल 5G पर टेस्टिंग चल रही है जो 4G लांच होने के 5 से 6 महीने के भीतर पुरे भारत में रोलआउट कर दिया जायेगा।

बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर्स –

किसी भी तकनिकी सहायता के लिए आप नीचर दिया गया नंबर पर कॉल कर के आप सहायता प्राप्त कर सकते है।

LandLine –

1500 from BSNL mobile or Landline
1800-345-1500 from other operator mobile or Landline

GSM Postpaid / Prepaid:

1503 from BSNL mobile or Landline
1800-180-1503 from other operator mobile or Landline

Broadband –

1504 from BSNL mobile or Landline
1800-345-1504 from other operator mobile or Landline

WLL / CDMA –

1502 from BSNL mobile or Landline
1800-180-1502 from other operator mobile or Landline

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज हमने बीएसएनएल के बारे में विस्तार से बात की उम्मीद है आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे।

ये भी पढ़े – Jio, Airtel, BSNL, और Vi यूजर्स ध्यान दें, सरकार ने 6G को लेकर किया बड़ा ऐलान। अब 6G की तैयारी शुरू।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top