अगले महीने APPLE अपनी I PHONE PRO सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसमे हमें चार कलर देखने को मिलेंगे I PHONE 16 , I PHONE 16 PLUS ,I PHONE 16 PRO ,और I PHONE 16 PRO MAX देखने मिलेंगे | इसको आने से पहले पहले ही I PHONE 16 से जुड़ी ख़ास डिटेल पता चली | आईये देखे इस PHONE में क्या क्या ख़ास बात है |
I PHONE 16 अगले महीने यानि SEPTEMBER में लांच होने वाला है हालाँकि APPLE कंपनी ने लांच डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन अभ्यास है की अगले महीने सितम्बर 10 तारीख को लांच हो सकती है
I PHONE 16 से जुडी कुछ डिटेल सामने आई ,पिछले कुछ हफ्तों में I PHONE 16 PRO का रेंडर लीक हुआ लेटेस्ट अपडेट में इसके साथ ही PHONE के COLOUR OPTION भी मिलेंगे | चलिए देखते है इस Upcoming Iphone में क्या ख़ास Feature मौजूद होंगे|
ये भी पढ़े – Mahindra Thar Roxx Launch, Prices Start At Rs. 12.99 Lakh | महिंद्रा थार रॉक्स देश में लॉन्च।
I PHONE 16 PRO Coming In 4 New Colour Option..
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्सटर sonny dickson ने iphone 16 pro के डमी की फोटो शेयर की है इस फोटो से iphone की कलर ऑप्शन की जानकारी साबित होती है | sonny dickson की इस पोस्ट को मानें ,तो iphone के कलर black ,white ,gold और grey या titanium कलर में लांच हो सकता है |
हालंकि sonny dickson के इस पोस्ट में आधिकारिक रूप से phone का नाम नहीं दिया गया है | यह देखने में काफी हद तक iphone 15 pro जैसा है | ऐसा लगता है की APPLE कंपनी पिछले साल के ब्लू टाइटेनियम शेड को गोल्ड कलर से रिप्लेस की है | इस सीरीज से जुडी जानकारी पहले भी आ चुकी है |
Iphone 16 pro और Iphone 16 pro max को कंपनी black ,white , या silver grey और rose शेड में आ सकता है | इसकी जानकारी एप्पल एनालिस्ट ming chi kuo ने मई में बताया है |
I PHONE 16 PRO स्पेसिफिकेशन्स?
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 Pro में हमें A18 Pro चिप दिया जा सकता है. इसमें 6.1-inch या 6.27-inch का डिस्प्ले मिल सकता है , इस फ़ोन में 3577 mah की बैटरी के साथ साथ 40 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग और 20 वाट की वायरलेस चार्जर भी दे सकता है।
तो दोस्तों आगे अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ , जैसे ही कोई नयी अपडेट आती है हम आपको पोस्ट क माध्यम से अपडेट कर देंगे।