Lic Bima Sakhi Yojna Kya Hai |

Lic Bima Sakhi Yojna लॉच हो चूका है। Lic Bima Sakhi Yojna के तहत दो लाख महिलाओ को Lic एजेंट बनने का मौका मिलेगा। अब महिलाये भी पुरुषो की तरह lic bima agent बन सकती है। तो इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे।

Lic Bima Sakhi Yojna

Lic Bima Sakhi Yojna Kya Hai |

भारत सरकार के ओर से इस योजना को लॉच किया गया है। जिसके तहत देश भर के लग भग दो लाख महिलाओं को Lic Bima Sakhi Yojna के तहत Lic bima agent बनने का मौका मिलेगा। जिसमे उन्हें 7000 रूपए वेतन के साथ साथ कमिशन भीं दी जाएगी।

Lic Bima Sakhi Yojna के लिए मात्र आपको 10 वीं पास होना जरुरी। है इस में उम्र का भी खास ध्यान रखा गया है जो की 18 से 70 वर्ष तक है। इस योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाये को ही बिमा सखी कहा जायेगा।

अच्छी बात ये है के इस काम को करने के लिए कम से कम 10वीं पास ही होना चाहिए और उम्र की बात करे तो आपका उम्र 18 से 70 साल तक होना चाहिए। आसान भाषा में बात करे तो Lic Bima Sakhi Yojna महिलाओ के लिए लांच किया गया है। जिसके माध्यम से महिलाये बिमा एजेंट बन सकती है।

Lic Bima Sakhi Yojna सैलरी कितनी मिलेगी

जहाँ तक सैलरी की बात करे तो सबसे पहले आपको 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमे आपको ट्रेनिंग के दौरान ही आपका वेतन मिलना शुरू हो जायेगा। ट्रेनिंग के पहले साल 7000 रूपये महीना दूसरे साल 6000 रूपए और तीसरे साल 5000 रूपए दिया जायेगा। साथ ही जो आप पालिसी बेचेंगे उसमे भी आपको कमिशन दिया जायेगा।

बीमा सखी योजना: हाई लाइट्स

पैरामीटरडिटेल्स
योजना का नामLIC बीमा सखी योजना
लॉन्च तिथि9 दिसंबर 2024
लॉन्च स्थानपानीपत, हरियाणा
योजना का उद्देश्यमहिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय साक्षरता बढ़ाना
आयु सीमा18 से 70 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 10वीं पास
बजट आवंटन₹100 करोड़
लाभ– महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मासिक वजीफा मिलेगा- पॉलिसी पर कमीशन और रोजगार के अवसर
मासिक वेतन – पहले वर्ष: ₹7,000- दूसरे वर्ष: ₹6,000- तीसरे वर्ष: ₹5,000
कुल वेतन (तीन वर्षों में)₹2 लाख से अधिक, साथ ही कमीशन
आवेदन का फॉर्म लिंक आवेदन फॉर्म

Lic Bima Sakhi Yojna apply कैसे करे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • Click Here For Bima Sakhi पे क्लिक करे
  • माँगा गया डिटेल अच्छे से फील करे।
  • सबमिट बटन दबाये।
  • निचे फॉर्म में देख सकते है क्या क्या डिटेल्स भरना है।

Lic Bima Sakhi Yojna फॉर्म निचे दिया गया है।

Lic Bima Sakhi Yojna Form MCA Scheme

Lic Bima Sakhi Yojna Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bima Sakhi Yojana ke Fayde.

बिमा सखी योजना के अंतरगत तीन साल का ट्रेनिंग दिया जायेगा। ट्रैनिग के दौरान भी उनको सैलरी मिलती रहेगी। ट्रैनिग पूरी होने के बाद वे lic agent के रूप में काम कर सकेंगी लेकिन ध्यान रहे के आपको lic के रेगुलर कर्मचारी के रूप में चयन नहीं किया जायेगा। और ना ही आपको फुल टाइम वाला रेगुलर कर्मचारी का बेनिफिट्स मिल पायेगा।

Lic Bima Sakhi Yojna के लिए पात्रता नियम

  1. रिश्तेदारों की पात्रता
    मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के करीबी रिश्तेदार एमसीए (एम्प्लॉयमेंट कम्यूनिटी एजेंट) के रूप में भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। करीबी रिश्तेदारों में ये सदस्य शामिल हैं: पति या पत्नी , बच्चे (गोद लिए गए और सौतेले बच्चे भी, चाहे वे आश्रित हों या नहीं) , माता-पिता , भाई और बहन , सगे ससुराल वाले
  2. पूर्व एजेंट और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पात्रता – निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पूर्व एजेंट, जो फिर से नियुक्ति चाहते हैं, एमसीए योजना के तहत एजेंसी नहीं ले सकते।
  3. मौजूदा एजेंट की पात्रता – मौजूदा एजेंट एमसीए के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  4. आवेदन प्रक्रिया – आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज भी संलग्न करें: आयु प्रमाण की Self-attested प्रति, पता प्रमाण की Self-attested प्रति , शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की Self-attested प्रति
  5. अन्य महत्वपूर्ण बातें – यदि आवेदन पत्र में दी गई जानकारी अधूरी है, तो आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है।

    हर महीने स्टाइपेंड पाने के लिए क्या करना होगा?

    • पहले साल आपको 24 लोगो का बिमा करवाना कम से कम 48,000 रुपये का हो, पहले साल आपको हर महीने 7,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।
    • दूसरे साल स्टाइपेंड 6,000 रुपये दिया जायेगा। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि पहले साल करवाई गईं कम से कम 65 फीसदी पॉलिसी दूसरे साल के आखिर तक चालू रहें।
    • तीसरे साल आपको 5,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा । इसके लिए जरूरी है कि दूसरे साल करवाई गईं कम से कम 65 फीसदी पॉलिसी तीसरे साल के आखिर तक चालू रहें।

     बीमा सखी बनने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

    डॉक्यूमेंट के लिए दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की फोटो, उम्र के प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, पते के प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और बैंक खाते की डिटेल जमा करनी होगी।

    निष्कर्ष –

    तो आज आपने इस आर्टिकल में Lic Bima Sakhi Yojna से जुडी कुछ जानकारी दी उम्मीद है आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी। धन्यवाद्।

    ये भी पढ़े – Cancel Cheque Kaise Banaye

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top