New Aadhar App – देश के करोड़ों आधार कार्ड होल्डरों के लिए सरकार ने एक नई खुशखबरी लाई है। केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने ने देश के सभी आधार होल्डर्स के लिए एक नए आधार ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा के दौरान कहा कि यह यह ऐप आधार वेरिफाई करने के प्रोसेस को और अधिक सहज, फास्ट और सिक्योर कर देगा। और आधार सत्यापन की प्रक्रिया UPI पेमेंट जैसा हो जायेगा।

New Aadhar App क्या है ?
New Aadhar App को संचार और इलेक्ट्रॉनिक मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने लांच करने की घोषणा की है। इस एप्लीकेशन से नागरिकों को बहुत फायदा होगा। जो लोग भी इस नए आधार ऐप का इस्तेमाल करेंगे उनको किसी भी तरह का हार्डकॉपी या आधार का फोटो साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगा, बल्कि फेस आईडी स्कैनिंग और QR कोड को स्कैन करके आधार को वेरीफाई कर लिया जायेगा।
किंतु ये एप्लीकेशन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, फिलहाल बीटा टेस्टिंग प्रोसेस में है और जल्द ही लॉन्च भी हो जाएगी। लेकिन आपके मन में सवाल आया होगा कि इसका इस्तेमाल कैसे करे, क्या क्या कर सकते हैं, क्या बेनिफिट है आदि। तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब को विस्तार से बताते हैं।
New Aadhaar App
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
Face ID authentication via mobile app
❌ No physical card
❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
New Aadhar App में क्या-क्या फीचर है ?
नए आधार ऐप को लेकर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि ये एकदम सिक्योर और सेफ आप होगा जो किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड से बचाएगा। इस ऐप की मदद से फेस आईडी और QR स्कैनिंग करके डिजिटली वेरिफिकेशन किया जाएगा। यानी किसी भी काम में अगर आधार कार्ड वेरीफाई करना होता है तो मोबाइल OTP की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है। सबकुछ केवल फेस आईडी और QR स्कैनिंग के जरिए किया जा सकता है।
और मोबाइल नंबर पर कोई ओटीपी नहीं आयेगा। और साथ ही आधार ऐप के उपयोगकर्ता के बिना अनुमति डेटा शेयर नहीं होगा। यानी आपका खुद का डेटा पूरी तरह सिक्यॉर और आपके कंट्रोल में होगा जिससे किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड से आप बचे रहेंगे। फिलहाल बीटा टेस्टिंग प्रोसेस में है और जल्द ही लॉन्च भी हो जाएगी।

New Aadhar App के विशेषताएं :
आइए New Aadhar App के विशेषता (फीचर्स) को एक-एक करके जानते हैं –
फेस आईडी वेरिफिकेशन –
इस ऐप की विशेषताओं में से एक यह है कि अब केवल आधार धारणकर्ता के चेहरे को स्कैन कर आधार की पहचान की जाएगी। जो पूर्णतः डिजिटल और इंटरनेट के जरिए संभव होगा।
QR स्कैनिंग सत्यापन –
जिस प्रकार हम ऑनलाइन UPI की मदद से केवल QR कोड को स्कैन करके सेकेंडों में पेमेंट करते हैं। ठीक उसी प्रकार अब आधार वेरिफिकेशन (सत्यापन) केवल QR स्कैनिंग करके हो जायेगा।
साइबर फ्रॉड से सुरक्षा –
अब आपके डेटा को इस New Aadhar App के अंदर सिक्यॉर होगा। जिससे किसी भी प्रकार का डेटा का दुरुपयोग और साइबर फ्रॉड से आप बचे रहेंगे
फोटोकॉपी का झंझट ख़त्म –
अब नागरिकों को किसी भी तरह का जीरॉक्स (फोटोकॉपी) देने की कोई जरूरत नहीं यानी आपको होटल, स्कूल कॉलेज, और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर आधार कार्ड फोटोकॉपी दिखाने का झंझट ही खत्म हो जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में New Aadhar App के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें अपने ऐप के फीचर्स, विशेषताएं, और उससे कैसे फायदा होगा इन सब तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।