आज भारत में Nothing Phone 2a लांच होने जा रहा है। जो की Nothing का एक अफॉर्डेबल स्मार्ट फ़ोन है। फ़ोन के बारे में लीक्स पहले ही हो गयी है।
5 मार्च को दिल्ली में होने जा रहा एक इवेंट में कंपनी इस फ़ोन Nothing Phone 2a को लांच करेगी। जो की शाम 5 बजे होगा। जिसका लाइव इवेंट भी आप देख सकते है।
Nothing Phone 2a का प्राइस पहले ही लीक हो चुकी है जो की बताया जा रह है की 25000 के range में हो सकती है ,लेकिन कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं की है। जो की लांच होने के बाद ही पता चल पायेगा।
![Nothing Phone 2a](https://in.nothing.tech/cdn/shop/files/Phone-2-PDP-Glyph-Header-Desktop.jpg?v=1688994743&width=1500)
Nothing Phone 2a Specifications क्या होने वाला है। .
बतया जा रहा है की। इस फ़ोन में 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बैक पैनल तो आपको पता ही है। ट्रांसपेरेंट ही रहता है नथिंग फ़ोन में। रियर में डुअल कैमरा ह जिसके चारों तरफ LED लगा होगा। फ्रंट में पंचहोल कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर सेल्फी कैमरा होगा । वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में दिए गए हैं जबकि पावर बटन राइट में। फोन के व्हाइट और ब्लैक कलर्स में आने की बात बताई गई है।
Performance, OS
Nothing Phone 2a के लिए Nothing और MediaTek की साझेदारी हुई है जिसके तहत कंपनी ने कस्टमाइज्ड Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया है। फोन में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। यह NothingOS 2.5.2 पर रन करेगा जो कि Android 14 आधारित होगा।
Camera
Nothing Phone 2a में रियर में दो कैमरा दिया गया है । प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा, साथ में 50 मेगापिक्सल का ultrawide लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का front कैमरा दिया जायेगा।
Battery
बताई जा रही है की Nothing Phone 2a की बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की होगी । जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
बाकि अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Read More – EVM MACHINE क्या है। EVM की पूरी जानकारी।
👍👍👍👍