Pm Surya Ghar Yojana Kya Hai | घर बैठे अप्लाई कैसे करे?

भारत सरकार 13 फरवरी 2024 को Pm Surya Ghar Yojana शुरू की है। पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का मकसद देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू किया गया है। तो आइये विस्तार से जानते है। Pm Surya Ghar Yojana के बारे में। 

Pm Surya Ghar Yojana Kya Hai | घर बैठे अप्लाई कैसे करे?

Pm Surya Ghar Yojana क्या है ?

सरकार द्वारा एक और योजना की शुरुआत हुई है जिसका नाम है Pm Surya Ghar Yojana, इस योजना के तहत 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य देश के एक करोड़ घरो को मुफ्त बिजली देना है। 

15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू किया गया था, इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता को सोलर पर कुल लागत का 40% से 60% तक की सब्सिडी दी जाएगीइस योजना में सरकार द्वारा 75000 करोड़ रूपए से अधिक निवेश किया जायेगा।

Pm Surya Ghar Yojana का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगो के घरो में मुफ्त बिजली प्रदान करना है। जिसके लिए लोगो के छतों पर सोलर पैनल लगवाया जायगा। इस योजना का फायदा यह होगा की लोगो की बिजली बिल की बचत होगी। और साथ ही पर्यावरण भी सवच्छ रहेगा। इस योजना में सर्कार घरो में सोलर लगवाने के लिए सब्सिडी देती है।

Pm Surya Ghar Yojana overview

डिपार्टमेंट नाम Ministry of New and Renewable Energy
स्कीम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
आर्टिकल नाम Pm Surya Ghar Yojana Kya Hai | घर बैठे अप्लाई कैसे करे?
 केटेगरी Sarkari Yojana
फ्री बिजली 300 Unit
कुल कितने लोगो को मिलेगा 1 Crore
अप्लाई तारीख शुरू हो चुकी है
अप्लाई कैसे करे Online
ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in

 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ

  • इस योजना में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जायेगा ।
  • अगर आप 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करते हैं, तो आपको केवल अतिरिक्त यूनिटों के लिए भुगतान करना होगा।
  • इससे प्रदुषण की भी कमी आएगी ।
  • यह योजना लोगों को पैसे बचाने में भी मदद करती है।
  • योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
  • सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 40% तक सब्सिडी प्रदान करेगी।

Pm Surya Ghar Yojana में कितना सब्सिडी मिलता है।

PM SuryaGhar Yojana के तहत आपको 3 तरह से सब्सिडी का पैसा दिया जाता हैं, जिसमे

  • 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 30,000 रुपये,
  • 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 60,000 रुपये,
  • 3 किलोवाट सोलर या उससे अधिक सोलर सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए दस्तावेज। 

आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मकान का रसीद इत्यादि।

Pm Surya Ghar Yojana अप्लाई कैसे करे।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • उसके बाद Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करे।
  • अब आप के सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होकर आएगा।
  • अब आप कंस्यूमर डिटेल्स डा कर रजिस्ट्रेशन करें
  • अब आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायेगा जो याद रखे।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर  Login to Apply for Rooftop Solar  लिंक पे क्लिक कर के लॉगिन कर लेना है। उसके बाद –

  • Apply for Rooftop Solar  पर क्लिक करते ही फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • फॉर्म को आप अच्छे से भरे।
  • जो भी डॉक्यूमेंट आपसे माँगा जायेगा अपलोड करे।
  • फॉर्म को अच्छे से चेक करे।
  • सब्मिट पर क्लिक करे।
  • अंत में आप आवेदन का प्रिंट आउट लेले

इस तरह से आप  सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए घर बैठे निचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के अप्लाई कर सकते है। जो बहोत ही आसान प्रक्रिया है।

Pm Surya Ghar Yojana अप्लाई के लिए लिंक 

 PM Surya Ghar Registration Link-1 Apply Link
 PM Surya Ghar Registration Link-2 Apply Link
PM  Surya Ghar Registration Link-3 Home Page

 

Surya Ghar Yojana Subsidy CHART 

 

संयंत्र क्षमता अनुमानित लागत (₹) उपभोक्ता का योगदान (₹) केंद्र सरकार सब्सिडी (₹) राज्य सरकार सब्सिडी (₹) कुल सब्सिडी (₹)
1KW 65000 20000 30000 15000 45000
2KW 130000 40000 60000 30000 90000
3KW 180000 72000 78000 30000 108000
4KW 240000 132000 78000 30000 108000
5KW 275000 167000 78000 30000 108000
6KW 330000 222000 78000 30000 108000
7KW 385000 277000 78000 30000 108000
8KW 400000 292000 78000 30000 108000
9KW 450000 342000 78000 30000 108000
10KW 450000 392000 78000 30000 108000
निष्कर्ष – 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से बताया , इसका ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया बहोत ही आसान है। आप घर बैठे आसानी से इसे अप्लाई कर सकते है।  आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद् – 

FAQ – 


पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र है?

आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी जाति वर्ग के लोग पात्र होंगे


पीएम सूर्य घर योजना 2024 क्या है?

15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू किया गया था, इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता को सोलर पर कुल लागत का 40% से 60% तक की सब्सिडी दी जाएगी


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top