Pm Vishwakarma Yojana | भारत में कौशल विकास में क्रांति ला रही है”

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करेंगे वो है “Pm Vishwakarma Yojana” इस ब्लॉग में हम Pm Vishwakarma Yojana से जुड़ी हर जानकारी साँझा करेंगे इसके तहत Pm Vishwakarma Yojana क्या है , पीएम विश्वकर्मा योजना कब शुरू हुई? भारत सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या क्या लाभ है?

अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो आप इस ब्लॉग में जानेंगे की पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ( pm vishwakarma yojana online apply) सबसे पहले आपको जानना चाहिए की विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियाँ कौन कौन सी है , जिसको इस योजना का लाभ मिलने वाली है। उसके बाद विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए आवश्यक दतावेज क्या क्या है।

Table of Contents

ये भी पढ़े – Ayushman Bharat योजना क्या है। आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं।

तो दोस्तों इस सभी टॉपिक को हम आज इस ब्लॉग में कवर करेंगे। तो चलिए देखते और सीखते है।

Pm Vishwakarma Yojana |

विश्वकर्मा नाम भारतीय पौराणिक कथाओं में रचनात्मकता, वास्तुशिल्प प्रतिभा और एक बेजोड़ विरासत को दर्शाता है। हालाँकि, आज हम भारत में कुशल श्रमिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से  प्रधानमंत्री (पीएम) विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी है।  यह एक ऐसी पहल है जो पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान के लिए आधारशिला बन गई है। इस लेख में, हम पीएम विश्वकर्मा योजना की जटिलताओं, इसके लाभों, 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और पंजीकरण आवश्यकताओं के बारे में जानेंगे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? Pm Vishwakarma Yojana Kya Hai?

प्रधानमंत्री (पीएम) विश्वकर्मा योजना एक ऐसी पहल है जो पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान के लिए बनाई गयी है। पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2023 को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। सरकारी योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को अंत तक सहायता प्रदान करना है। यह योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके प्रयास को गति देने के लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार सहायता प्रदान करती है।

 ये भी पढ़े – PM सुरक्षा बीमा योजना क्या है।

PM Vishwakarma Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
योजना की शुरुआत कब हुई  17 सितम्बर 2023 
किसने शुरू की  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
योजना के लाभार्थी पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार
योजना के लाभ मुफ़्त ट्रैनिंग, टूल किट के लिए राशि, लोन, सर्टिफिकेट, आदि
बजट  13000 करोड़
डिपार्टमेंट  Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises
लोन की रकम  ₹300000 तक
ब्याज दर  5 %
योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gov.in

विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली काम। जिसको लाभ मिलेगा।

योजना के तहत 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। कवर किए गए व्यवसाय हैं:

  • बढ़ई,
  • नाव निर्माता,
  • शस्त्रागार,
  • लोहार,
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता,
  • ताला बनाने वाला,
  • सुनार,
  • कुम्हार,
  • मूर्तिकार,
  • पत्थर तोड़ने वाला,
  • मोची/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर,
  • राजमिस्त्री,
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॉयर बुनकर,
  • गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक),
  • नाई,
  • माला बनाने वाला,
  • धोबी,
  • दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला।

इन पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को ‘विश्वकर्मा’ के रूप में जाना जाता है। जिसको Pm Vishwakarma Yojana का फायदा मिलने वाला है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या क्या लाभ है?

विश्वकर्मा प्रमाण पत्र – इस योजना के अंतर्गत योग्य कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड प्रदान किया जाता है।

ट्रेनिंग – उन्हें पांच से सात दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिनों या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण मिलता है, जिसमें  500 प्रति दिन ट्रैनिग के दौरान दिया जाता है।

टूलकिट प्रोत्साहन-  बुनियादी कौशल विकाश प्रशिक्षण की शुरुआत में, उन्हें ई-वाउचर के रूप में ₹15,000 तक का टूलकिट प्रोत्साहन दिया जाता है।

लोन सहायता – Pm Vishwakarma Yojana लाभार्थियों को सबसे पहले बिना किसी सिक्योरिटी के 5 % ब्याज दर पर आपको 1 लाख का लोन मिलेगा। जिसको आप 18 महीने में रीपेमेंट कर सकते है। जब आप पहला लोन समय पर ऐडा कर देते है तो , दूसरी क़िस्त में आपको 2 लाख रूपए की लोन सहायता दिया जाता है। दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है, एक अच्छा लेन देन बनाए रखा है।

मार्केटिंग मे सहायता – इस योजना के तहत आपको मार्केटिंग सहायता भी किया जायेगा जैसे व्यापर मेले में प्रचार और अन्य तरीके से आपको सहायता मिलेगी।

Pm Vishwakarma Yojana पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 तरह के कारीगरों/ शिल्पकारों को इस योजना के लाभ के लिए चुना गया है। जिसका केटेगरी आप ऊपर पढ़ चुके है। स्व-रोज़गार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाला और योजना में निम्नलिखित 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।  के लाभ लेने के लिए आपको पिछले 5 साल में किसी भी सरकारी योजना जैसे – स्वनिधि योजना , मुद्रा योजना इत्यादि से किसी भी तरह का लोन नहीं लिया होना चाहिए। इस योजना का लाभ परिवार के किसी एक ही सदस्य को मिल सकता है। जैसे माता,पिता अविवाहित बच्चे।

आवश्यक दस्तावेज़ –

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • व्यवसाय का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक के खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों अगर आप भी रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताई जा रही है जिसको फॉलो कर्जे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

Pm Vishwakarma Yojana | भारत में कौशल विकास में क्रांति ला रही है"
फोटो क्रेडिट – naukrihelp.org
  1. सबसे पहले आपको Pm Vishwakarma Yojana की  वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए  Apply बटन का ऑप्शन दिखेगा  उस पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर सीएससी पोर्टल पर Login करना है।
  3. लॉगिन करते ही यहां आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
  4. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं उसके अनुसार आवेदन फॉर्म कंप्लीट करना है।
  5. जो भी आवश्यक दस्तावेजों आप से माँगा जायेगा उसकी स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ेगी। 
  6. इसके बाद आपको Pm Vishwakarma Yojana सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
  7. इस सर्टिफिकेट के अंदर आपको अपनी विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका काम आएगी।
  8. इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपने जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है उसका उपयोग करके लोगिन कर लेना है।
  9. इसके बाद आपके सामने इस योजना में आवेदन करने का मुख्य एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है और योजना के लिए आवेदन करना है।
  10. आवेदन कम्पलीट करते ही आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर मिल जायेगा जिससे आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। 

यदि आपके पास CSC Login Id नहीं है अथवा आप स्वयं से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा वसुधा केंद्र पर जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन करवा सकते हैं जहां आपको  आवेदन चार्ज 30-50 रुपया लिया जाएगा|

ये भी पढ़े – EVM MACHINE क्या है। EVM की पूरी जानकारी।

FAQ:-

Pm Vishwakarma Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री (पीएम) विश्वकर्मा योजना एक ऐसी पहल है जो पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान के लिए बनाई गयी है। इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को अंत तक सहायता प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या क्या लाभ है?

Pm Vishwakarma Yojana लाभार्थियों को सबसे पहले बिना किसी सिक्योरिटी के 5 % ब्याज दर पर आपको 1 लाख का लोन मिलेगा। जिसको आप 18 महीने में रीपेमेंट कर सकते है।

Pm Vishwakarma Yojana किसने शुरू की?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लोन की रकम कितनी है?

3 लाख रूपए। 

Pm Vishwakarma Yojana  बजट कितनी है?

13000 करोड़। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कब हुई?

17 सितम्बर 2023  .

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन कितने रुपए मिलेंगे?

प्रतिदिन 500 रूपए। 

Pm Vishwakarma Yojana दस्तावेज क्या चाहिए?

आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, व्यवसाय का प्रमाण, मोबाइल नंबर, बैंक के खाते का विवरण, आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहायता नंबर ?
  • Telephone : 18002677777 and 17923
  • Email id : champions@gov.in
  • Contact No. : 011-23061574

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुडी कुछ जानकारी आपको मिल गयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल होतो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम और बेहतर समझाने की प्रयास करेंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top