Realme 14x 5G : 50 मेगापिक्सेल कैमरा और 6000 Mah बैटरी के साथ लांच।

Realme 14x 5G – आज भारत में लांच हो गया है। Realme अपने नए फ़ोन के सेगमेंट में एक और फ़ोन Realme 14x 5G जोड़ दिया है। जिसमे 6.67 inch की Hd Display दिया गया है। और कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सेल का Selfi camera दिया गया है। आइये हम Realme 14x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत से जुडी हुई हर जानकारी आप से साझा करते है। तो आइये जानते है इस फ़ोन के बारे में।

Realme 14x 5G
फोटो सोर्स – Realme

Realme 14x 5G Specifications.

Realme 14x 5G में 1604 X 720 पिक्सल रेजुलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो ARM Mali G57 MC2 GPU के साथ साथ MediaTek Dimensity 6300 processor से लैस किया गया है। इस फ़ोन में Micro Sd सपोर्ट के साथ 2 स्टोरेज वैरिएंट उपलध करवाया गया है,जो है 6GB + 128GB और 8GB + 128GB की है। यह फ़ोन एंड्राइड 14 based Realme UI 5.0 पर काम करता है।

Realme 14x 5G
फोटो सोर्स – Realme

Realme 14x 5G एक हाई-एंड स्मार्टफोन है जो IP69 रेटिंग के साथ आता है, यानी ये पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है। इस सेगमेंट में ये अपनी तरह का पहला फोन है जो पानी में भी बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन बेहद खास है, जो हीरे जैसी चमक और खूबसूरती से देती है। इसके बैक पैनल पर ऐसी फिनिश दी गई है जो सूरज की रोशनी में अलग-अलग एंगल से देखने पर क्रिस्टल और रत्नों जैसी चमक दिखाती है।

Realme 14x 5G
फोटो सोर्स – Realme

Realme 14x 5G Price in India

Realme 14x 5G की कीमत की बात करे तो।

  • Realme 14x 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये।
  • 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
  • इस फ़ोन को आप Flipkart और Realme के वेबसाइट से खरीद सकते है।

Realme 14x 5G कलर ऑप्शन – फोन क्रिस्टल ब्लैक, गोल्ड ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध है।

फोटो सोर्स – Realme
Realme 14x
फोटो सोर्स – Realme
Realme 14x
फोटो सोर्स – Realme

Realme 14x 5G Camera.

Realme ने अपने इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया है और सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है।

Realme 14x 5G dimension.

डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 165.7 मिमी, चौड़ाई 76.2 मिमी, मोटाई 7.94 मिमी दिया गया है। जिसका वजन 197 ग्राम है।

connectivity.

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड WIF, Blootooth, GPS और USB TYPE – C पोर्ट दिया गया है।

Realme 14x 5G KEY SPECS.

ModelRealme 14X 5G
Launch2024, December 18
Price 6GB+128GB priced at Rs 14,999 and 8GB+128GB priced at Rs 15,999
Battery6000Mah
charger45W SUPERVOOC
Ram / Storage 6GB+128GB / 8GB+128GB
Refresh Rate120Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Display6.67-inch HD+ IPS LCD display
Primary Camera50MP main camera and a 2MP depth sensor
Selfi camera8MP
Android VersionAndroid 15 with Realme UI 5.0
Weight197 gram
Finger PrintSide Finger Print
Resolution720×1604 pixels
Phone Measures165.6 x 76.1 x 7.94mm in size
colour optionsCrystal Black, Golden Glow, and Jewel Red. 
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
SoundLoudspeaker / 3.5mm jack
SIMNano-SIM + Nano-SIM
Currently Available For purchaseFlipkart, the Realme India e-store

निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर आपने REALME का नई फ़ोन के बारे में जाना। उम्मीद है आपका सारा डॉउट क्लियर हो गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। धन्यवाद्

READ MORE – Redmi Note 14 Pro और Pro+ भारत में लॉन्च: देखे Price And Features.

READ MORE – Best Desktop Monitor Under 10000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top