Realme Narzo 80 Pro, Narzo 80X – Realme इसी हफ्ते अपने एक धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ मार्केट में एंट्री मारने वाली है। अपने Narzo 80 Pro 5g और Narzo 80X को इसी हफ्ते अंत यानी 9 अप्रैल तक भारतीय ग्राहकों के बीच पेश करेगी। कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिए एक ख़ास तोहफा रखा है। Realme ने पढ़ने वालों छात्रों के लिए एक विशेष अर्ली बर्ड और लिमिटेड पीरियड ऑफर देने का ऐलान किया है। जिसमें डैमेज प्रोटेक्शन शामिल किया है। लॉन्च के बाद ग्राहक इसे Realme के ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हैं। आइए इस धमाकेदार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के ऊपर थोड़ी नज़र डालते हैं, जिसमें इसके बैटरी, प्राइस रेंज, लॉन्च डेट, रैम, इंटरनल स्टोरेज आदि सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
Realme Narzo 80 सीरीज स्पेसिफिकेशंस :
Narzo सीरीज Realme की सबसे सफल सीरीज रही है। कंपनी ने इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन के अंदर पावरफुल बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतर प्रोसेसर, बेस्ट क्वालिटी स्क्रीन, और गेमर्स के लिए हाइ fps सपोर्ट दिया है। आइए ज़रा इस कमाल के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के ऊपर भी नजरा डालते हैं –
Realme Narzo 80 Pro 5g Specifications :
- कंपनी ने इसमें भी MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर का दमदार प्रोफेसर दिया है। जो गेमिंग करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें ज्यादा देर तक गेमिंग करने फोन गर्म होने का टैंशन ही खत्म हो जाती है।
- फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आराम से 6-7 घंटे लगातार चला सकते हैं और नॉर्मल चलना हो तो भी इसका बैटरी आराम से 8 घंटे से ज्यादा तक टिका रहेगा।
- साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। जो कि सोने पे सुहागा हो जाता है। बैटरी भी ज्यादा देर तक चलेगा और चार्ज खत्म होने पर केवल आधे घंटे (30 मिनट) में फुल चार्ज हो जाएगी।
- फोन में 4,500 निट्स ब्राइट डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें काफी अच्छी विजिबिलिटी होगी, और साथ ही फोन केवल 7.55mm Width रहेगी।
- इसमें 90fps गेमिंग सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है, जो BGMI, Free Fire और Call Of Duty जैसे गेमर्स के लिए खुशखबरी है।
- और Realme ने AnTuTu में इसके प्रोसेसर का 7,80,000 का स्कोर मिलने का दावा किया है।
- और ज़्यादा गेमिंग करने से फोन गर्म न हो जाए इसीलिए इसमें 6,050 mm2 VC Cooling सिस्टम इंस्टॉल किया गया है।
Realme Narzo 80X 5g Specifications :
इस फोन में 80 Pro के मुकाबले थोड़े कम फीचर्स दिए गए हैं, इसी वजह से इसका प्राइस भी कम है –
- इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। जो इस बजट के अन्य फोंस के मुकाबले में काफी अच्छा प्रोसेसर है।
- इसमें Narzo 80 Pro 5g की भांति 6,000mAh बैटरी दिया जो काफी पावरफुल बैटरी है।
- और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो केवल 1 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
- इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस फोन में 120Hz Eye Comfort Display, IP69 Water And Dust Resistance सपोर्ट दिया गया है।
- इसमें मिलट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस और ‘ SpeedWave Patent Design’ की सुविधा भी मिलती है।
Realme Narzo 80 Pro 5g, Narzo 80X Price and Launch Date :
दोस्तों इस धमाकेदार स्मार्टफोन के प्राइस के बात करें इसके Narzo 80 Pro 5g की कीमत 20,000 रुपए से कम रखी जाएगी वहीं, Narzo 80X 5g की कीमत थोड़ी कम हो सकती है इसकी कीमत मात्र 13,000 रुपए तक अनुमान लगाया गया है। और कंपनी ने 80X 5g की कीमत 13,000 से कम रखने का प्रयास किया है। और देखा जाए तो रियलमी सके पिछले मॉडल Narzo 70 Pro की कीमत 19,999 रुपए और Narzo 80X की कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी। और कंपनी के तरफ से स्मार्टफोन के के टीजर में ही लॉन्च डेट के बारे में खुलासा कर दिया गया था। साथ ही कंपनी ने ऑफिशियली भी अनाउंस करके बताया कि इसी महीने के 9 तारीख यानी 9 अप्रैल को दोनों ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा । जिसका प्रसारण अमेजॉन पर लाइव लिया जाएगा। और दोनों ही स्मार्टफोन्स की लिमिटेड पीरियड सेल 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक अमेजॉन और Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट पर चलेगा।
स्टूडेंट्स को दिया जाएगा एक्सक्लूसिव बोनस :
Realme ने छात्रों के लिए एक ख़ास तोहफा भी देने का वादा किया है। जो भी स्टूडेंट्स Narzo 80 Pro 5g को उसके पहले सेल में खरीदना चाहते हैं उन्हें एक साल तक के स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन बिल्कुल मुफ़्त दिया जाएगा। यह ऑफर सभी स्टूडेंट्स के लिए केवल 9 दिनों यानी 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रहेगा। और जो छात्र छात्राएं इस तिथि के दौरान स्मार्टफोन परचेज करते हैं उन्हें एक्सक्लूसिव बेनिफिट को 8 मई को प्रदान किया जाएगा।
किंतु छात्र को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपनी पहचान Realme Student Discount Program के अंडर 28 अप्रैल तक वेरिफाई करना आवश्यक है। और किसी स्टूडेंट ने अमेजॉन से फोन की खरीदारी की है तो एक्टिवेशन के बाद Realme कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना यूज़र ID और IMEI नंबर कंपनी से साझा करना होगा। फिर आपको लाभ मिल जाएगा और ये स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन की कीमत 1299 रुपए है। और बिलकुल फ्री में स्पेशल ऑफर के तौर पर स्टूडेंट्स को दिया जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Realme Narzo 80 Pro 5g और Narzo 80X 5g के लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें –