Redmi Note 14 Pro और Pro+ भारत में लॉन्च: देखे Price And Features.

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ को लॉन्च कर दिया हैं। ये smartphone शानदार फीचर्स, परफॉर्मेंस, और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच कर दिया गया हैं। और इसकी कीमत भी आपके बजट में रखा गया है। तो आइये Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ के बारे में विस्तार से जानते है।

Redmi Note 14 Pro और Pro+ भारत में लॉन्च: देखे Price And Features.
फोटो Mi.com

Price

Redmi Note 14 Pro: की कीमत देखे तो ये दो वेरिएंट में आते है। पहला 8GB + 128GB: जिसका कीमत ₹24,999 रखा गया। और दूसरे वेरिएंट में 8GB + 256GB: आती है जिसकी कीमत ₹26,999 रखा गया है।

Redmi Note 14 Pro+: की प्राइस की बात करे तो 8GB + 128GB: ₹24,999 और 12GB + 512GB: ₹35,999 रूपए में मिलने वाली है।

बिक्री शुरू: 13 दिसंबर 2024 से यह Xiaomi की वेबसाइट, Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Features.

फोटो Mi.com

Display.

  • Display: दोनों फोन में 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • Brightness: स्क्रीन की ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है, जिससे तेज धूप में भी सब कुछ साफ साथ देख सकते है।
  • Glass: गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • Pro+ मॉडल में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग, दिया गया है जो इसे पानी और धूल से बचाती है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Redmi Note 14 Pro और Pro+
फोटो Mi.com
  • Pro+ मॉडल: में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 12GB RAM दिया गया है।
  • Pro मॉडल: जो MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट और 8GB RAM के साथ लांच किया गया है।
  • Storage: दोनों फोन में 512GB तक स्टोरेज दिया गया है।
  • Software: Android 14 और Xiaomi का HyperOS, दिया गया है।

कैमरा फीचर्स

Redmi Note 14 Pro और Pro+
फोटो Mi.com
  • Redmi Note 14 Pro: में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावॉइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है, जिसमे Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है।
  • Redmi Note 14 Pro+: में भी 50MP का प्राइमरी कैमरा जिसमे Light Fusion 800 सेंसर और 2.5X ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है। साथ में AI फीचर से भी लैस हैजिसमे स्मार्ट क्लिप , लाइव ट्रांसलेटर और क्लियर कैप्चर जैसी सुविधा मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

Pro+ मॉडल में 6200Mah का बैटरी और 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जबकि Pro मॉडल 5500Mah बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ आती है।

Redmi Note 14 Pro और Pro+
फोटो Mi.com

निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Redmi Note 14 Pro और Pro+ के बारे में विस्तार से जाना उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। धन्यवाद्।

ये भी पढ़े – Best Desktop Monitor Under 10000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top