SIP क्या है, SIP में निवेश कैसे करें SBI

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले है वो है,  SIP जिसका फुल फॉर्म सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। जिसको हम सरल भाषा में बोले तो निवेश करने का सिस्टेमेटिक तरीका बोल सकते है। आज हम खास तौर पर SIP क्या है, SIP में निवेश कैसे करें SBI | के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए जानते है SIP क्या है, SIP में निवेश कैसे करें SBI | 

SIP क्या है, SIP में निवेश कैसे करें SBI

SIP क्या है?

SIP एक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट तरीका है , जिसमे आपको हर महीने अपने बचत में से कुछ रूपए इन्वेस्ट करना होता है। जिसमे आप अपने बजट के हिसाब से कितना भी इन्वेस्ट कर सकते है , जैसे 100 , 200 , 500 , 1000 आप जितना चाहे उतना इन्वेस्ट कर सकते है। यह आपको डेली , साप्ताहिक , या मंथली भी कर सकते। है ,

जो की आप इसे 1 साल से लेकर आप जितना साल तक चाहे इसमें इन्वेस्ट कर सकते है।  लेकिन याद रहे SIP में जितना लम्बे समय तक आप इन्वेस्ट करेंगे प्रॉफिट उतनी ही बढ़ती जाएगी। SIP की सबसे अच्छी बात ये है के आप जब चाहे , जब भी आपको जरुरत पड़े आप अपना पैसा निकाल सकते है।

एसआईपी कैसे काम करता है?

आपको ये भी जानना बेहद जरुरी है के आखिर SIP काम कैसे करता है , तो आपको बता दे आपको एक DEMAT ACCOUNT की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए लगभग सभी बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है , आपका खता जिस बैंक में है वहा संपर्क कर के आप अपना DEMAT ACCOUNT खुलवा सकते है।

उसके बाद आप SIP में निवेश कर सकते है आप जितना निवेश करना चाहते है AUTO DEBIT के माध्यम से हर महीने आपके सेविंग अकाउंट से काट लिया जायेगा और आपके SIP में निवेश कर दिया जायेगा। इसमें आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है , आपको अपना दिमाग बिलकुल नही लगाना है ,

आपको SIP के बारे में बिलकुल भी नॉलेज नहीं है फिर भी आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है। क्युकी आप सिर्फ अपना पैसा लगाएंगे दिमाग कोई और लगाएगा। मतलब मान लीजिये आप SBI MUTUAL FUND में इन्वेस्ट करना है और आपका अकाउंट कोई भी बैंक में हो उस बैंक के पास एक TEAM होता है जो सिर्फ यही काम देखता है।

वो आपका पैसा इन्वेस्ट करता है , चूँकि वो लोग वेल एडुकेटेड और वेल ट्रेंड होते है। वो अपने हिसाब से आपके पैसे को कई जगह इन्वेस्ट कर देते है। उम्मीद करता हूँ की यहां तक बात आपको समझ आ गयी होती अब आगे बात आती है।

DEMAT अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल
  • फोटो मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

SIP में निवेश कैसे करें SBI

इस आई पि में निवेश करने के कई तरीके है। मार्केट में बहोत सारे APP आ चुकी है जो आपको PLAY स्टोर पर मिल जाएगी जैसे की। ANGEL ONE , UPSTOX  GROW  ऐसे कई सारे APPS आपको मिल जाएगी जिसमे आप DEMAT अकाउंट ओपन करके SIP में इन्वेस्ट कर सकते है।

SIP में निवेश कैसे करें SBI
  • आपको SBI में SIP करने के लिए आपके पास SBI बैंक में खता होना चाहिए
  • उसके बाद आप अपने ब्रांच में जाकर अपना डीमेट अकाउंट जिसे निवेश खाता भी कह सकते है खुलवाना होगा।
  • उसके बाद अपने बैंक मैनेजर से अच्छे से जानकारी प्राप्त कर के आप इन्वेस्ट कर सकते है।
SBI YONO App के जरिये भी आप SIP कर सकते है।
  1. योनो ऐप पर लॉगिन करें
  2. इनवेस्टमेंट सेक्शन में जाएं
  3. ‘एमएफ में निवेश’ को क्लिक करें
  4. निवेश के लिए स्कीम चुनें

योनो के जरिये एकमुश्त या एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. योनो पर 40 से अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम उपलब्ध हैं. यहां किसी कागजात की जरूरत नहीं और तत्काल निवेश होता है।

इसके साथ साथ आप का अकाउंट जिस भी बैंक में है अपने बैंक के APP के माध्यम से या नेट बैंकिंग के जरिये भी डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है। चलिए आपको बताते है के DEMAT ACCOUNT कैसे खोले।

ANGEL  ONE  DEMAT आकउंट कैसे खोले।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट या एप्प ओपन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल कर सब्मिट करे।
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डाले।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको नाम , पैन कार्ड , और आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी।
  • आपको लाइव सेल्फी के लिए कहा जायेगा आपको सेल्फी लेके सब्मिट कर देना है।
  • आपको डिजिलॉकर के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट को सत्यापित करना होगा।
  • मोबाइल स्क्रीन पे ही आपको अपना सिग्नेचर करने का ऑप्शन मिलेगा जहा आपको सिग्नेचर कर देना है।
  • फिर आपको अपना बैंक डिटेल देनी होगी , इसे आप मैन्युअली डाल सकते है या फोनपे , गूगल पे से वेरीफाई कर सकते है।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपको 2 से 3 दिन में अकाउंट अप्प्रूव हो जाएगी।

चाहे जो भी एप्लीकेशन हो सभी का लग भग एक ही प्रोसैसर होता है, जिसे अपना कर आप अपना DEMAT अकाउंट खोल सकते है। लेकिन याद रहे SIP में इन्वेस्ट करने के लिए आपका पैनकार्ड आधार से लिंक होना चाहिए। तभी आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज हमने SIP क्या है, SIP में निवेश कैसे करें SBI के बारे में पढ़ा , अगर आप SIP में निवेश कैसे करें SBI के बारे में समझ गए होंगे तो ऊपर दिया गया आर्टिकल को फॉलो कर के sip कर सकते ही। उम्मीद करता हूँ की आज आपको SIP से जुडी कुछ जानकारी मिल गयी होगी। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे।

FAQ

डीमैट अकाउंट कितने दिन में खुलता है?

ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने के मामले में, व्यक्तिगत सत्यापन (आईपीवी) सहित पूरी प्रक्रिया कुछ घंटों में आराम से पूरी की जा सकती है। हालाँकि, यदि आप निवास प्रमाण, पहचान प्रमाण और पैन कार्ड के लिए भौतिक दस्तावेज़ जमा करके डीमैट खाता खोलने का विकल्प चुनते हैं, तो डीमैट खाता खोलने में लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता है।

डीमैट अकाउंट खोलने में कितना चार्ज लगता है?

खाता खोलने की लागत अलग-अलग डीपी में अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, बैंक 900 रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं, जब तक कि आप 3-इन-1 खाता नहीं खोल रहे हैं जो ट्रेडिंग खाते को बैंक खाते से जोड़ता है, जबकि एंजेल वन जैसे ब्रोकर मुफ्त में डीमैट खाता खोलते हैं

डीमैट खाते का वार्षिक रखरखाव शुल्क कितना है?

ये शुल्क सालाना लगाए जाते हैं और खाताधारक को इनका भुगतान करना होता है। ऊपर बताए गए ज़्यादातर शुल्क माफ किए जा सकते हैं, लेकिन DP AMC शुल्कों का संग्रह सुनिश्चित करता है। AMC का मतलब है डीमैट खातों के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क। डीमैट में खाता रखरखाव शुल्क ₹300 से लेकर ₹900 तक हो सकता है।

डीमैट अकाउंट कितना सेफ है?

डीमैट अकाउंट शेयरों और सिक्योरिटीज को रखने का एक डिजिटल रूप से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। यह भौतिक प्रमाणपत्रों की चोरी, फोर्जरी, हानि और क्षति को दूर करता है। डीमैट अकाउंट के साथ, आप तुरंत सिक्योरिटीज़ ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है?

बैंक खाते की तरह ही, डीमैट खाता भी आपकी प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखता है, जो सुविधा और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है। यह भौतिक शेयर प्रमाणपत्रों की आवश्यकता को समाप्त करता है, जिससे आपके निवेशों का प्रबंधन और निगरानी सरल हो जाती है।

क्या हम बिना बैंक अकाउंट के डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं?

डीमैट खाता खोलने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वह भारतीय होना चाहिए तथा उसका भारत में सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए ।

ये भी पढ़े –  ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top