हम सभी को पता है कि कोई भी काम को पूरा करने के लिए हमें बहुत सारे दस्तावेजों (document ) की जरुरत पड़ती हैं। लेकिन Documents को संभाल कर रखना बहुत मुश्किल काम होता है चूँकि कई बार हम से ये Document खो जाते है। तो हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। इसिलए भारत सरकार की तरफ से हमारा काम आसान करने के लिए Digilocker को लॉन्च किया गया है। Digilocker की मदद से हम अपने दस्तावजो (document) को सुरक्षित रख सकते है जिसके लिए हमें अपने document को कहीं ले जाने की जरुरत नहीं है। हम ऑनलाइन अपने document को Digilocker App पर safety के साथ रख सकते है जिसके लिए हमें Digilocker पर Digital Account बनाना होगा।
तो आइये आज हम इस आर्टिकल में इससे जुडी कुछ जरुरी जानकारी शेयर करेंगे जैसे डिजिलॉकर क्या है , डिजिलॉकर के फायदे क्या है, Digital Locker पर ऑनलाइन दस्तावेज कैसे अपलोड करें, Digital Locker Account कैसे बनाएं, इत्यादि के बारे में। तो चलिए देखते है।
Digilocker kya hai
Digi locker या Digital locker यह वर्चुअल लॉकर है। जिसमे हम अपने documents को सेफ्टी के साथ रख सकते है। इसमें सभी Documents जैसे – पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड , इत्यादि दस्तावेजों (Document )को अपलोड करके के रख सकते है।
मोदी सरकार द्वारा हम नागरिकों के लिए Digilocker एक ऐसी सर्विस है जिसमे हम सभी अपने documents को सेव करके safety के साथ रख सकते है। Digital locker पर हमें अपने Documents को सेव करने के लिए हमारे पास आधार कार्ड होना जरुरी है। बिना आधार कार्ड के हम इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं।
Digi locker का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है। Digilocker पर हम अपना documents जरुरत परने कभी भी डाउनलोड कर सकते है और किसी अन्य व्यक्ति को आसानी से शेयर भी कर सकते है। इसका उपयोग हम निःशुल्क कर सकते है। इसके लिए हमें कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
Rashan Card कैसे बनाए | राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करे। .
Digital locker Account कैसे बनाए ?
अगर हम अपने documents को सेफ्टी के साथ रखना चाहते हैं तो हमें Digital locker में अपना Account बनाना होगा। Digilocker पैर Account बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। चलिए देखते हैं |
- सबसे पहले हमें Digilocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद हमारे सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर हमें sign up का ऑप्शन दिखाई देगा हमें उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही हमारे सामने नया पेज खुलेगा।
- नया पेज खुलते ही हमें अपना अकाउंट बनाने के लिए पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा। जैसे
- हमें अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार)
- जन्मतिथि (आधार के अनुसार)
- लिंग ( Male / Female )
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- और आधार संख्या आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद हमें Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब हमारे द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिससे हमें OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- इसके बाद हमसे कुछ Question पूछे जाएंगे। जिसका Answer हमें देना होगा और हमारा अकाउंट बन जाएगा।
- अब हम आसानी से अपने Digilocker Account पर Sign in कर सकते है और अपने जरूरी दस्तावेजों (documents ) को अपलोड कर सकते हैं और उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।
घर बैठे अपने मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
DigiLocker Login कैसे करें?
अगर हमने Digilocker पर अपना अकाउंट बना लिया है तो उसके बाद हमें Log in करना होगा। तभी हम अपने जरूरी दस्तावेजों (documents ) को अपलोड कर सकेंगे। Log in करने का तरीका निचे दिया गया है।
- सबसे पहले हमें Digital locker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर हमें Log in करने के लिए Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही हम Sign in पर क्लिक करेंगे। तो हमारे सामने नया पेज खुल जाएगा।
- अब हमें इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे आधार/मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद हमें Sign up करते हुए 6 अंको की OTP दर्ज करना होगा।
- इसके बाद हमें Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब हम Digilocker वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे।
Digital Locker पर ऑनलाइन दस्तावेज कैसे अपलोड करें?
-
- हमें अपने जरूरी दस्तावेजों (documents ) को अपलोड करने के लिए सबसे पहले हमें Digilocker की अधिकारिक वेबसाइट पर Log in करना होगा।
- Log in करने के बाद हमें personal Account में दो ऑप्शन मिलेंगे।
- पहले ऑप्शन में हमें सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तारीख और शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- दूसरे ऑप्शन में हम जो certificate अपलोड करना चाहते हैं। उसके लिए अपलोड Documents का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब हम जो भी Documents को अपलोड करना चाहते हैं। उसे अपने मीडिया से select करना होगा।
- इसके बाद हमें My Document के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब हमें कुछ मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद हमें Upload के ऑप्शन पर क्लिक करना।
- इस प्रकार हम अपने सारे Documents Digilocker में सुरक्षित तरीके से अपलोड कर सकते है।
डिजिलॉकर में दस्तावेज़ डिलीट कैसे करें?
यदि आप डिजिटल लॉकर खाते को हटाने का के बारे में जानकारी चाहते है तो , निचे बताये हुए प्रॉसेस को पढ़े।
1: सबसे पहले, आप डिजिलॉकर एप्लिकेशन को खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।
2: इसके बाद, उन दस्तावेज़ों का चयन करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
3: दस्तावेज़ों का चयन करने पर, उस पृष्ठ के सबसे नीचे डिलीट विकल्प मिलेगा।
4: अपने खाते से उस विशेष डेटाबेस को हटाने के लिए “Delete” पर क्लिक करें।
ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर के आप finally अपने डिजिलॉकर से अपना डॉक्यूमेंट हटा सकते है। और अंत में हम Digilocker के फायदे जानेंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का दावा कैसे करें?
DigiLocker के लाभ
Digilocker पर Documents अपलोड करने के बाद हमें अपने दस्तावेजों (Documents ) को इधर-उधर करने की आवश्यकता नहीं होगी। हम कभी भी अपने दस्तावेजों को Digi Locker की सहायता से शेयर और डाउनलोड कर सकते हैं। Digi Locker एक प्रकार का लॉकर है जो हमारे Important Documents को सुरक्षित रखता है। चूँकि Digilocker Free सेवा है इसीलिए इसके लिए हमें कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।
इस सर्विस के माध्यम से हमारे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की आवस्यकता बिलकुल नहीं है। आपके मोबाइल में ही सब कुछ रहेगा जो हर जगह वैलिड है। Digilocker का Use कहीं भी कभी भी आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों finally आपके सामने Digilocker से जुडी सभी तथ्य है, जिसे पढ़ कर आप Digilocker से जुडी सभी जानकारी हासिल की उम्मीद है आप सब कुछ समझ गए होंगे फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल होतो हमें कमेंट में पूछ सकते है। otherwise आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों क साथ शेयर कर सकते है।