Bihar Land Survey 2024 | आपकी जमीन हो सकती है दूसरे के नाम, ध्यान से करवा लें सर्वे

दोस्तों आज हम जिस टॉपिक को लेकर आये है जो है Bihar Land Survey। जो बेहद ही जरुरी टॉपिक है। जैसा की आप लोग जानते होंगे इन दिनों बिहार में Bihar Land Survey का काम चल रहा है। इस सर्वेक्षण के जरिये सरकार जमीनों के लेकर होने वाले विवादों को ख़तम करने की लक्ष्य पर काम कर रही है। इस सर्वे में जमीन के कागज को अच्छी तरह जाँच कर के सरकार जमीन को उसके मालिक को दे देगा।

दोस्तों बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने अपराध और जमीनी विवाद पे नज़र डालते हुए एक अहम् फैसला लिया है। जिसके जरिये बिहार राज्य के लगभग 45000 से भी ज्यादा गांव में बिहार जमीन सर्वे करवाने जा रही है। 20 अगस्त से यह सर्वे शुरू हो गया है।  लोगों को  जमीन सर्वे से जुड़ी सही जानकारी नहीं है इसलिए भी वो परेशान हो रहे हैं.

आज हम जानेंगे कि जमीन सर्वे करवाने के लिए कौन-कौन से कागजात लगती है? जमीन के कागजात कैसे जमा कर सकते हैं? यहां हम आपको बिहार जमीन सर्वे के बारे में हर जरूरी बात बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं. ..

Bihar Land Survey

Table of Contents

Bihar Land Survey के जरिये आपको मिल जायेगा जमीन का मालिकाना हक

आपको  जमीनों के सर्वे लेकर बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार आपकी जमीन को अपने कब्जे में नहीं लेगी बल्कि इसके जरिये आपको अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल पाएगा. इस सर्वे के जरिये सरकार जमीन से जुड़े सारे रिकॉर्ड अप टू डेट करेगी।  आप से जो भी जानकारी मांगी जाएगी वो बिलकुल सही सही देंगे।

Bihar Land Survey को लेकर इन बातों का ध्यान रखे।

आपको अपने कागजात की फोरो कॉपी देनी पड़ेगी। और अगर माँगा जाये तो आपको ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी दिखाने पद सकते है। इस दौरान आप पूरी तरह सतर्क रहे। और देखे आपके जमीन सर्वेक्षण में सही सही दर्ज हो।

यदि सर्वेक्षण में कोई गलती हो जाती है,

याद रखे यदि सर्वेक्षण में कोई गलती हो जाती है तो आपको 3 बार आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा। मतलब आपको गजट प्रकाशन से पहले आपत्ति दर्ज करनी होगी। अंतिम बार गजट प्रकाशन हो गया तो फिर सुधार की संभवना बहोत कम रह जाती है। इसीलिए पहले ही आप सतर्क हो जाये और सारा डॉक्यूमेंट सही सही दे।

Rashan Card कैसे बनाए | राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करे। .

बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी दस्तावेज क्या देना पड़ेगा।

अगर आप सर्वे करवाने जा रहे तो जान लीजिये के कौन कौन सा डॉक्यूमेंट आपको देना पड़ेगा ,

  • जमीन की जमाबंदी की रसीद
  • जमीन की रजिस्ट्री
  • जमीन का नक्शा
  • अगर पुश्तैनी संपत्ति है और जिसके नाम जमीन है, अगर उनकी मौत हो गई है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जमीन के लिए स्‍वघोषणा पत्र
  • जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े सभी दस्तावेज
  • खातियान की नकल
  • जमीन का नक्शा
  • आवेदक की वोटर ID की फोटो कॉपी
  • आवेदक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • अगर आपकी जमीन पर कोर्ट ने पूर्व में कोई आदेश जारी किया है तो उसकी कॉपी

जमीन मालिक के कागजात: अगर जमीन अभी आपके नाम पर रेजिस्टर्ड है तो आप अपने नाम का डॉक्यूमेंट कागजात देंगे , मतलब जमीन मालिक का डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा।

मृतक व्यक्ति के कागजात: अगर जमीन आपके पूर्वज यानि बाबा, दादा के नाम पर है और वो लोग अब नहीं है तो आपको उनके नाम के कागजात के साथ उनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी देना होगा । इसके साथ साथ आपको जमीन की पुराणी रसीद भी मांगी जा सकती है , जैसे मालगुजारी या जमा बंदी रशीद,

याद रहे उसमे आपके जमीन की संख्या और साल दिखना चाहिए। आपको अपना भी प्रमाण पत्र देना पड़ेगा जैसे “वारिस प्रमाण ” जिससे पता चले उस जमीन का मालिक आप ही है।

कोर्ट के आदेश से जुड़े कागजात: अगर आपका जमीन पहले विवादित रहा है और कोर्ट ने आपको कोई आदेश दिया हो तो उस आदेश का कॉपी भी आपको जमा करनी पड़ेगी। इसके अलावा आपको

जमीन मालिको को क्या – क्या करना होगा?

सभी जमीन मालिको को अपनी जमीन को लेकर स्व – घोषणा  करनी होगी, उन्हें यह बताना होगा कि, उन्हें ये जमीन कैसे मिली, जमीन पुश्तैनी है या उसे खरीदा गया है बताना होगा और जमीन से जुड़े सभी मांगे जाने वाले ड़ॉक्यूमेंट्स को दिखाना होगा आदि।

Bihar Land Survey

बिहार जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें

आपको बता दे की जमीन सर्वे करवाना बिलकुल आसान है आप आसानी से ONLINE या OFFLINE आवेदन कर सकते है , तो चलिए देखते है Bihar Land Survey आवेदन कैसे करे।

1. Bihar Land Survey ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहीं पर आपको जमीन सर्वे का आवेदन फॉर्म मिल जायेगा
  • इस फॉर्म में आपको अपनी और अपनी जमीन की पूरी जानकारी भरनी होगी.
  • आपसे जी डॉक्यूमेंट मांगे जाये वो डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे आधार कार्ड, जमाबंदी आदि.
  • सारी जानकारी अच्छे से भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको आवेदन सबमिट कर देना होगा।

2. Bihar Land Survey ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • हर जिले में जमीन सर्वे के लिए शिविर लगाए जायेंगे. आप इन शिविरों में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं.
  • वहां पर शिविर में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा.
  • फॉर्म में आपको अपनी और अपनी जमीन की सही सही जानकारी भरनी होगी.
  • इसके साथ ही आपको ऊपर बताए गए दस्तावेज जो भी आपसे माँगा जाये वो भी जमा करने होंगे.
  • आवेदन करते समय आपको दो मुख्य फॉर्म और मिलेंगे जिसे भरने होंगे.

जमीन का विवरण फॉर्म: इस फॉर्म में आपको अपने जमीन का खसरा , क्षेत्र फल और जमीन का पता जैसे पूरी जानकारी भरनी होगी।

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म: इस फॉर्म में आपको यह बताना होगा कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है. और फॉर्म को अपने क्षेत्र के कार्यालय में जमा कर देना है।

Pm Vishwakarma Yojana | भारत में कौशल विकास में क्रांति ला रही है”

अगर आपका जमीन गैर-मजरुआ है तो क्या होगा ?

इस सर्वे में बहोत से लोगो के मन में बहोत सारे सवाल है जिसमे से एक ये भी है के अगर उनकी जमीन गैर-मजरुआ है तो उसकी जमीन का क्या होगा।

समझ ले की गैर-मजरुआ  दो तरह के होते है, गैर-मजरुआ आम और गैर-मजरुआ खासगैर-मजरुआ आम जमीन  का इस्तेमाल सड़क , नाला , नदी ,कब्रिस्तान , शमशान , स्कूल , तालाब , पोखर , आदि बनाने में किया जाता है। कुछ ऐसे भी जमीन होती है जो खाली ( परती ) रहता है, ऐसे जमीन गैर-मजरुआ आम श्रेणी में आता है , सरल भाषा में बोले तो इसे सरकारी जमीन कहते है। 

इस गैर-मजरुआ जमीन पर सरकार का कब्ज़ा रहता है। अगर कोई इस जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है तो सरकार उसकी जमीन वापस लेगी। मतलब आप समझ गए होंगे की अगर किसी ने सरकारी जमीन पर घर बनाया हो या किसी तरह कब्ज़ा कर रखा हो उससे सरकार जमीन वापस ले लेगी।

गैर-मजरुआ खास जमीन – जिनके पास गैर-मजरुआ खास जमीन है उसका भी सारा ब्यौरा सरकार रखेगी। लेकिन अगर गैर-मजरुआ  खास जमीन पर आपका कब्ज़ा है और आपके पास उस जमीन का ख़तिहान आपके नाम पर है तो वो जमीन आपका ही रहेगा। आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

अगर आपके पास जमीन के पुरे डाक्यूमेंट्स नहीं है तो क्या होगा ?

अगर आपके पास किसी जमीन के पुरे कागजात नहीं है तो आपको राजस्व विभाग के द्धारा अपनी जमीन का  सेल्फ डेक्लेरेशन  करने का अवसर दिया जायेगा और जो भी डॉक्यूमेंट्स आपके पास नहीं है उसे पूरा करने के लिए  भूमि मालिको को पर्याप्त समय दिया जायेगा।  जितना टाइम आपको मिला है , उसके भीतर आपको  छूटे दस्तावेजों  की ना केवल पूरा करना होगा बल्कि उसे जमीन सर्वे  के लिए  शिविर मे या संबंधित अमीन  को  सौंपना।

वैशाली जिले के सर्वेक्षण की स्थिति

  • वैशाली जिले में कुल  राजस्व ग्राम 1600 हैं, जिनमें से 1530 गांव ग्रामीण और 70 शहरी क्षेत्र में आते हैं.
  • इन सभी गांवों में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्राम सभाएं आयोजित की जा रही हैं.
  • इस ग्राम सभा में जमीन मालिकों को बताया जा रहा है कि वे प्रपत्र-2 में स्वयं की घोषणा के साथ साथ अपनी जमीन के खाता, खेसरा, रकवा, और चौहद्दी की जानकारी देकर हस्ताक्षर कर इसे जमा करें. साथ ही, वंशावली प्रपत्र 3 ए भी जमा करना आवश्यक है जो की हाथ से लिखा हुआ हो।

Bihar Land Survey Online Form 2024 PDF Download Link

Section Name
प्रपत्र-1 उद्घोषणा का प्रपत्र
Bihar Survey Form 2 PDF Download (प्रपत्र-2) रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
Prapatra 3 form pdf (प्रपत्र-3) स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3(1) वंशावली
प्रपत्र-3(1.1) वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
प्रपत्र-3(2) याद्दाश्त पंजी
प्रपत्र-4 गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-5 खतियानी विवरणी
प्रपत्र-6 खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-7 खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
प्रपत्र-8 दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
प्रपत्र-9 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-10 दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र11 सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-12 प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-13 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-14 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-15 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-16 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-17 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-18 नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-18(1) लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
प्रपत्र-19 नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-20 अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
प्रपत्र21 अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-22 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

Important Link

Bihar Jamin Survey Form 2024 Online Apply Link Click Here
Bihar Bhumi Survey Status Check Click Here
Official Website Cick Here
Homepage Click Here

निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस लेख से आपको बिहार में चल रहे जमीन सर्वे ( Bihar Land Survey ) के बारे में बहोत कुछ जानकारी मिल गयी होगी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये भी पढ़े –

FAQ –

सर्वे में क्या क्या लगता है?
  • आपको अपने जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज, जैसे जमीन की रसीद, रजिस्ट्री की कॉपी, और खाता खतौनी, संबंधित अधिकारियों को दिखाने होंगे
जमीन का सर्वे कितने प्रकार के होते हैं?
  • भूमि सर्वेक्षण के तीन मुख्य प्रकार हैं
लैंड सर्वे कैसे करते हैं?
  • आपको पहले बताना है कि आपकी जमीन कौन सी है, उसकी चौहद्दी क्या है. उसके बदले में साक्ष्य सर्वे टीम को देने हैं. ऑनलाइन भी दे सकते हैं. आप भारत के बाहर हों या बिहार के, कहीं से भी जमीन के कागजात को जमा किया जा सकता है.
बिहार में जमीन का सर्वे कब तक होगा?
  • Bihar Land Survey 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के 445 अंचलों में विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। नवंबर 2025 तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य है।
जमीन की जांच कौन करता है?
  • संबंधित एरिया में भूमि की कोई भी खरीद-फरोख्त बिना पटवारी की जानकारी के नहीं हो सकती। वह आम तौर पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को रिपोर्ट करता है।
जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले?
  • अगर आप ऑफलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हैं तो आपको राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना है. फिर आपको स्वराज विभाग के संबंधित अधिकारी से भूमि का रिकॉर्ड देखने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा. अब आपको इस में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर और निर्धारित शुल्क को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top