Gadi Ka Challan Online Kaise Bharen

अगर आप गाड़ी चलाते समय Traffic Rules का उल्लंघन कर देते हैं तब आपके नाम पर चालान काट दिया जाता है, अगर आपकी गाड़ी का चालान कट चुका है, और अब आप अपने चलन को online जमा करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए हैं। अगर आपका चालान को कटे हुए 60 दिन पूरे नहीं हुए हैं तो आप अभी अपने गाड़ी का चालान online जमा कर सकते हैं लेकिन 7 दिन से अधिक समय होने पर आपका चालान कोर्ट में पहुंच जाएगा उसके बाद आपको court में जाकर चालान का भुगतान करना होगा,

यदि आपका चालान कोर्ट में पहुंच जाता है तब आपको अपना समय भी देना होगा तथा पैसे भी देने होंगे अगर आप अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो चालान online जमा कर दें ऑनलाइन जमा करने का तरीका तथा check करने का तरीका इस लेख में बताया है।

Gadi Ka Challan Online Kaise Bharen

गाड़ी का चालान Online जमा करने के लिए आपके पास चालान नंबर या गाड़ी नंबर और चेचिस नंबर होना चाहिए तथा Online Payment करने के लिए आपका Online Transaction UPI, Payment, Method कोई भी एक चालू होना चाहिए, तब आप Online खुद चालान जमा कर पाएंगे, अगर आपका Phone Pe, Google Pay , Paytm पर Account बना है तब आप गाड़ी का चालान Online कैसे भरे की प्रक्रिया आगे पढ़िए।

  • सबसे पहले सरकारी आधिकारिक परिवहन की वेबसाइट पर जाकर गाढ़ी नंबर, challan नंबर, या DL नंबर से challan का विवरण देखे,
  • इसके बाद कितने का चालान हैं, किस कारण से चालान काटा गया है यह जानकारी आपको लिखी मिलेगी साथ में Pay करने का बटन दिखाई देगा आप Pay पर Click करें,
  • अब आप अपनी Netbanking को Select करके UPI से Payment कर दीजिए। इसके बाद आपका चालान 24 घंटे में Update हो जायगा,

ऑनलाइन चालान जमा करने की जानकारी विस्तार से आप जानना चाहते हैं तो आगे पढ़िए।

गाढ़ी का Challan Online भरने का तरीका

अगर आपके पास online transaction करने के लिए कोई भी option उपलब्ध नहीं है तो आप cyber cafe पर जाकर चालान का भुगतान करवा दें, लेकिन आप खुद चालान जमा करना चाहते हैं तो आप सरकारी आधिकारिक परिवहन वेबसाइट से ही चालान का भुगतान करें अन्य किसी वेबसाइट का इस्तेमाल न करें, यहां पर हमने सरकारी आधिकारिक परिवहन की website से चालान का भुगतान करने का तरीका बताया है इसको पढ़िए।

Step 1: सरकारी परिवहन की वेबसाइट पर जाए

गाड़ी का Challan का भुगतान करने के लिए सबसे पहले सरकारी परिवहन की  https://echallan.parivahan.gov.in/ इस वेबसाइट के इस https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan Page पर Visit करें।

Challan Online Kaise Bharen

Step 2: Challan Check करें

आप हमारे link से website पर visit करेंगे तो आप इस page पर चले जाएंगे, जो आप ऊपर photo में देख रहे हैं यहां पर आने के बाद सबसे पहले आप challan number दर्ज करके चालान का विवरण देखें या आप गाड़ी का नंबर chassis number लिखकर challan check करें इसके अलावा आप driving licence का नंबर लिखकर पहले चालान को चेक कर लें, यदि आप गाड़ी नंबर से challan को जमा करना चाहते हैं,

तो सबसे पहले vehicle number को select करके vehicle number लिखें chassis number लिखें captcha code दर्ज करके get detail पर क्लिक कर दें, उसके बाद आपके driving licence के link mobile number पर Otp आएगा उसे दर्ज कर दें, इसके बाद आपका चालान का विवरण आपके सामने निकल आएगा।

Step 3: Pay NOW पर Click करें

गाड़ी के चालान का विवरण Show होने के बाद आपको Pay Now का एक बटन दिखाई देगा आप इस बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

Step 4: Payment Method को Select करें

Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने payment करने वाला page open हो जाएगा अब आपको payment method select  करना है आप जिस भी तरह से payment करना चाहते हैं उस payment method के option को select करके payment online कर दें payment हो जाने के बाद successfully लिखकर आ जाएगा।

Step 5: Slip Download करें

पेमेंट का भुगतान हो जाने के बाद आप अपने चालान की स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने पास रख सकते हैं। यदि आपसे कोई चालान भुगतान का प्रूफ मांगे तो आप इस स्लिप को दिखा कर चालान भुगतान का प्रूफ दे सकते हैं,

अंतिम शब्द

किसी भी गाड़ी का चालान ऑनलाइन आप इस लेख को पढ़कर जमा कर सकते हैं। यदि आप अपने चलन को 60 दिन के अंदर जमा नहीं करते तब आपका चालान कोर्ट पहुंच जाता है और उसके बाद आपको वकील के माध्यम से कोर्ट में चालान जमा करवाना होगा यदि आप समय पर चालान ऑनलाइन जमा कर देते हैं तब आपको कोई परेशानी नहीं होगी यदि कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़े – Gadi Number Se Challan Check ऐसे करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top