7,300mAh के मोस्ट पावरफुल बैटरी और 90w फास्टेस्ट चार्जिंग के साथ iQOO Z10 And Z10X हुआ लॉन्च

iQOO Z10 And Z10X – चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iQOO ने अपने एक धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ मार्केट में एंट्री मारी है।जिसके अंदर उन्होंने भारत के सभी स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा बैटरी पावर देने का दावा किया है। फ़िलहाल कंपनी ने इसे सेल के लिए नहीं लाया है लेकिन जल्द ही 16 अप्रैल को ये अमेजॉन और iQOO के ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी मेगा सेल शुरू कर दी जाएगी। कम्पनी ने दो प्राइस सेगमेंट में दो फोंस को लॉन्च किया है एक iQOO Z10 और दूसरा Z10X. आइए इस धमाकेदार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के ऊपर प्रकाश डालते हैं, जिसमें हम उसकी बैटरी, परफॉर्मेंस, प्रोसेसर, कैमरा, और कीमत जैसे अन्य फैक्टर्स को विस्तार से जानेंगे।

iQOO Z10 And Z10X

iQOO Z10 and Z10X Specifications :

चाइनीज़ इलेक्ट्रॉनिक कंपनी और Vivo के Subbrand iQOO ने भारत में अपने स्मार्टफोन Z10 और Z10X को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिए हैं। जिसकी बिक्री 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। लेकिन इस फोन को 11 अप्रैल को ही लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में इसके सारे स्पेसिफिकेशन रिवील हो चुके हैं। तो चलिए उन सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं –

iQOO Z10 and Z10X Camera :

Z10 के अंदर IQOO ने 50MP Sony IMX882 OIS बैक कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे काफी बेहतरीन कैमरा पिक्चर्स और सेल्फी आता है। और OIS सिस्टम किसी भी वीडियो को काफी स्टेबल कर देता है। जिससे वीडियो क्वालिटी और भी एन्हांस हो जाती है। और IR ब्लास्टर को पीछे कैमरे के साथ दिया गया है। इसके अलावा Z10X के फ्रंट में 8MP और बैक में 50MP का कैमरा है। और कैमरे के पास ही IR ब्लास्टर दिया गया है। दोनों ही फोंस के कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, पैनारोमिक, नाइट मोड, आदि जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO Z10 and Z10X Battery :

iQOO Z10 के अंदर 7,300mAh की बहुत पावरफुल बैटरी दिया गया है। जो भारत में सभी स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन है। जिसको एक बार चार्ज करने पर आराम से 38 से 40 घंटे चल सकते हैं। वहीं Z10X में भी छोटी मोटी बैटरी नहीं है बल्कि 6,500mAh की पॉवरफुल बैटरी है। जो कि इसके अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे अधिक बैटरी वाला स्मार्टफोन बनाता है। और ये बैटरी भी 25 घंटा से अधिक समय तक चलता रहेगा।

iQOO Z10 And Z10X
iQOO Z10 – Specifications

iQOO Z10 And Z10X Fast Charging Support :

जब इतनी बड़ी बड़ी बैटरी दिया जाएगा तो इसके चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर होना बहुत जरूरी है। और लाज़मी है के कंपनी फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे। इसीलिए Z10 में कंपनी की तरफ से 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Z10X में 44W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। जो लगभग 1 घंटे में इस बड़े से बैटरी को चार्ज कर देगा।

iQOO Z10 and Z10X Processer :

कंपनी के तरफ से दावा है कि ये दोनों ही अपने सेगमेंट के सबसे फास्टेस्ट फोन है यानि इसका प्रोसेसर काफी अच्छा दिया गया है। बात करें iQOO Z10 के प्रोसेसर की तो इसके अंदर Snapdragon 7s Gen 3 का एक बड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जो इसके प्राइस के हिसाब से काफी बेहतर है। और वहीं Z10X भी MediaTek Dimensity 7,300 प्रोसेसर के साथ आता है।

iQOO Z10 के AnTuTu स्कोर भी 820k से अधिक है और iQOO Z10X का 780k AnTuTu स्कोर है। यानी ये दोनों ही फोन अपने सेगमेंट में काफी अच्छा प्रोसेसर और AnTuTu स्कोर के साथ आया है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन्स Funtouch OS 15 Custom UI दिया गया है। और दोनों ही फोंस में 2 साल का OS Update और 3 साल का Security Update दिया गया है।

iQOO Z10 and Z10X Display :

Z10 में 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 5000nits लोकल पीक ब्राइटनेस है जिससे कड़ी धूप में भी आराम से फ़ोन में सबकुछ नज़र आएगा। और साथ ही फोन में IP65 वॉटरप्रूफ सर्टिफाइड है। जिससे पानी वगैरह से आपका फोन प्रोटेक्ट रहेगा । वहीं Z10X में 6.62 इंच का 120Hz Eye Care बिग स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जो 1050nits ब्राइटनेस के साथ आता है। और ये फोन भी IP64 सर्टिफाइड है। जो इसके प्राइस रेंज के अकॉर्डिंग एक अच्छा वॉटरप्रूफ फोन है।

iQOO Z10 And Z10X
iQOO Z10X – Specifications

iQOO Z10 and Z10X Ram And Storage :

अब बात करें इसके रैम और इंटरनल स्टोरेज की तो Z10 और Z10X के अंदर 3 स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलता है। जिसमें कीमत के हिसाब से स्टोरेज भी बढ़ता है। इसका तीनों मॉडल नीचे है –

  • iQOO Z10 With 8GB Ram + 128GB Internal Memory
  • iQOO Z10 With 8GB Ram + 256GB Internal Memory
  • iQOO Z10 With 12GB Ram + 256GB Internal Memory (12GB Extended Ram)
  • iQOO Z10X With 6GB Ram + 128GB Internal Memory
  • iQOO Z10X With 8GB Ram + 128GB Internal Memory
  • iQOO Z10X With 8GB Ram + 256GB Internal Memory (8GB Extended Ram)

iQOO Z10 and Z10X Price और कलर :

बात करे कलर की तो iQOO Z10 और Z10X दोनों ही दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। iQOO Z10 में एक Glacier Silver और दूसरा Stellar Black कलर में आता है। वहीं Z10X में एक Titanium और दूसरा Ultramarine कलर ऑप्शन उपलब्ध है।

वहीं बात रही कीमत की तो उसे आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं –

iQOO Z108GB Ram + 128GB 8GB Ram + 256GB12GB Ram + 256GB
Price Rs. 19,999 Rs. 21,999 Rs. 23,999
iQOO Z10X6GB Ram + 128GB 8GB Ram + 128GB8GB Ram + 256GB
Price Rs. 12,499 Rs. 13,999 Rs. 15,499

निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक iQOO Z10 and Z10X के स्पेसिफिकेशन और अन्य सभी जानकारियों को विस्तार से प्राप्त की है उम्मीद है आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिसको नए स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत है।

ये भी देखें –
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top