Train Ka Chart Kab Banta Hai?

Train Ka Chart Kab Banta Hai – दोस्तों आप लोग में अधिकतर लोग हमेशा या कभी कभी Train का सफर जरूर करते होंगे और आपको पता ही है के ट्रैन में सफर करने के लिए टिकट लेना पड़ता है। लेकिन कभी कभी आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है जो चार्ट बनने के बाद पता चलता है के कन्फर्म हुआ या नहीं तो ,इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे के आखिर ये Train Ka Chart Kab Banta Hai, तो चलिए देखते है।

Train Ka Chart Kab Banta Hai

Train Ka Chart Kya Hota Hai?

सबसे पहले आप ट्रैन के चार्ट के बारे में जान लीजिये के आखिर ये होता क्या है जब भी आप कही जाने वाले होते है तो एक ट्रैन में जो भी टिकट बुकिंग होती है वो लोग कुछ दिन पहले ही बनवा लेते है जो फिर बाद में किसी कारणवश कैंसिल भी कर देते है ,पूरी ट्रैन के टिकट बुक हों जाने के बाद टिकट वेटिंग हो जाती है वेटिंग टिकट भी बुक किया जा सकता है, बहोत से लोग वेटिंग टिकट भी ले लेते है जब सफर का दिन आता है तो रेलवे एक चार्ट तैयार करता है जिसमे ट्रैन के सीट का फाइनल सूचि रहता है के आखिर किसका टिकेट कन्फर्म हुवा और किसका वेटिंग रह गया।

ये सिस्टम काम कैसे करता है।

अगर किसी का टिकट वेटिंग था तो चार्ट तैयार होने के बाद पता चल जाता है के आखिर उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं हुआ अब आपके मन में ये सवाल अत होगा के आखिर ये सिस्टम काम कैसे करता है तो वो भी जान लीजिये , कोई भी ट्रैन में कन्फर्म सीट की तय सिमा होती है अगर वो पूरा सीट बुक हो जाती है तो फिर टिकट वेटिंग दिखने लगता है ऐसे में आप वेटिंग टिकेट ले लेते है, जब चार्ट तैयार होता है तो अगर किसी ने कन्फर्म टिकट को किसी कारणवश कैंसिल करवाया है तो वह सीट किसी वेटिंग टिकट वालो को दे दिया जाता है, ऐसे में वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाता है।

Train Ka Chart Kab Banta Hai?

तो अब जान लीजिये, पहले ये होता था के ट्रैन का चार्ट सिर्फ एक बार बनता था वो भी ट्रैन रवाना होने से चार घंटे पहले, लेकिन अब दो बार चार्ट तैयार किया जाता है , पहला चार्ट ट्रैन रवाना होने से चार घण्टे पहले और दूसरा जो की फाइनल चार्ट होता है वो ट्रैन छूटने से 30 मिनट पहले तैयार होता है। लेकिन अगर कोई ट्रेन सुबह में है तो उसका चार्ट एक रात पहले यानि सफर वाले दिन से पहले वाली रात में ही चार्ट तैयार कर दी जाती है।

Train Chart बनने के बाद टिकट कन्फर्म न हुवा तो क्या होगा ?

अगर आपको सफर करने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया है और आपने ऐसे में वेटिंग टिकट ले लिया है तो इसमें दो बात है एक अगर आपने अपना टिकट कोई रेलवे टिकट काउंटर से लिया है मतलब आपके पास काउंटर टिकट है तो आप उस ट्रैन में सफर कर सकते है भले ही आपको सीट अलॉट नहीं किया जायेगा आपको एडजस्ट करके जाना पड़ेगा।

दूसरा ये है के अगर आपने irctc app या किसी थर्ड पार्टी ऐप जरिये टिकट बुक किया है और चार्ट तैयार होने के बाद आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया है तो ऐसे में आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते क्योंकी ऑनलाइन बुक किया गया टिकट अगर कन्फर्म नहीं होता है तो आपका टिकट औटोमेटेक्ली कैंसिल हो जाता है और आपका पैसा उसी अकाउंट में वापस आ जाता है जिससे आपने टिकट बुक करते समय पेमेंट किया था।

क्या Train Ka Chart बनने के बाद कन्फर्म टिकेट मिल सकता है?

ट्रैन का फाइनल चार्ट बनने के बाद रेलवे को यह पता चल जाता है के आखिर टिकट का स्थति क्या है कितना टिकट बुक हुवा कितना कैंसिल हुवा और कितना वेटिंग वाले लोग है, अब जो भी टिकेट कैंसिल होता है उसके बदले वेटिंग टिकट वालों को कन्फर्म सीट दे दिया जाता है उसके बाद भी अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो उसे बुकिंग के लिए उपलध करवा दिया जाता है जिसे करेंट रिजर्वेशन सिस्टम कहते है, लेकिन यह टिकेट केवल प्रारंभिक स्टेशन से ही बुक किया जा सकता है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल में ट्रैन चार्ट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जिसमे Train Ka Chart Kab Banta Hai से लेकर करेंट रिजर्वेशन सिस्टम के बारे में विस्तार से जाना आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

ये भी पढ़े –

Vande Bharat Ticket Booking Kaise Kare

Spread the love
Scroll to Top