Vande Bharat Ticket Booking Kaise Kare

दोस्तों आपने वन्दे भारत ट्रेन के बारे में जरूर जानते होंगे। हम सभी के मन में उसमे सफर करने की इच्छा होती है। लेकिन हम में से बहोत से लोग ऐसे है जिन्हे Vande Bharat Ticket Booking नहीं आती तो आइये जानते है Vande Bharat Ticket Booking Kaise Kare .

Vande Bharat Ticket Booking Kaise Kare

Vande Bharat Express

यह ट्रैन वर्ष 2019 में दिल्ली वाराणसी रुट पर शरू की गयी थी। तभी से यह Vande Bharat Express देश में काफी पसंदीदा हो चूका है। यह एक सेमि हाई स्पीड ट्रैन है। जो 160 kilometre \ प्रति घंटे के स्पीड से चलती है। इस ट्रैन को पूरी तरह से (Make In India ) प्रोग्राम के तहत तैयार की गयी है।

Vande Bharat Express इस समय 34 रुट पर चल रही है। कुछ दिन पहले 9 रुट में वन्दे भारत को हरी झंडी मिली है।

उनमे से हैदराबाद -बेंगलुरु ,जामनगर -अहमदाबाद ,रांची -हावड़ा ,विजयवाड़ा -चेन्नई ,पटना -हावड़ा ,कासरगोड़ -तिरुवनंतपुरम ,उदयपुर -जयपुर ,राउरकिला -पूरी और तिरुनेलवेली -चेन्नई शामिल है।

इस ट्रैन में बहुत साडी डिजिटल सुविधाए मौजूद है। जैसे -वीई-फाई कनेक्टिविटी ,32 इंच इंटरटेनमेंट स्क्रीन ,ग्लास विंडो आदि।

अगर आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना चाहते है।  वन्दे  भारत एक्सप्रेस ट्रैन में सफर करने के लिए।  तो हमारे साथ बने रहे। हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे।

Vande Bharat Ticket Booking Online Kaise Kare.

Vande Bharat Express Train की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बहुत सारे तरीके है। जैसे , आप अपने रेलवे स्टेशन पर जा कर सकते है। या अपने स्मार्टफोन की मदद से आईआरसीटीसी (IRCTC ) APP या वेब पोर्टल की मदद से घर बैठे कर सकते है।

(Rail Connect App ) के जरिये भी कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको IRCTC में अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको ट्रैन के सेक्शन में जाना होगा। फिर Book Your Ticket पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको ,From और To ,स्टेशनो में अपनी सफर का Origin और destination डिटेल एंटर करना होगा।
  • अब यहाँ पर आपको क्लास और कोटा सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद सफर की date चुने और search पर क्लिक करें।
  • अब वहा से Vande Bharat Express को चुने।
  • अब आप अपनी पसंद के अनुसार AC चेयर कार या एक्सक्यूटिव में से किसी एक को चुने।
  • इसके बाद आपको यात्री डिटेल भरना है।
  • अब आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर के पेमेंट कर देना है।
  • आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
  • आपके ईमेल और मोबाइल में टिकट भेज दिया जायेगा।

दूसरा तरीका यह है के आप किसी भी रेलवे स्टेशन जा कर अपना टिकट बुक करवा सकते है।

वहा पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे पूरा डिटेल्स डाल कर आप टिकट काउंटर पर देदे आपको टिकट मिल जाएगी।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आपने आज इस आर्टिकल में Vande Bharat Ticket Booking कैसे करे के बारे में जाना। इस तरह से आप Vande Bharat Ticket Booking कर सकते है।

ये भी पढ़े – भारतीय रेलवे, लाल, नीली और हरी ट्रेनों में क्या अंतर है | कौन सी ट्रेन है सबसे ज्यादा सुरक्षित |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top