Gmail ID Ka Password Change Kaise Kare? Step by Step Guide

Gmail ID का password आप भूल चुके हैं या आपका पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल चुका है अब आप अपनी Gmail ID का पासवर्ड बदलना चाहते हैं लेकिन आप पासवर्ड बदलने का तरीका नहीं जानते तो इस article को पढ़िए इस आर्टिकल में Gmail ID Ka Password Change Kaise Kare की जानकारी मैंने Step by Step ती है,

Gmail id का Password Change कैसे करें ?

जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने के लिए आप नीचे लिखे हुए सभी स्टेप्स को पढ़िए।

  • Gmail Id का Password Change करने के लिए आप सबसे पहले Google App को Open करें,
  • आपका Profile का Icon दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करें,
  • अब आप Manage Your Google Account के Option पर Click करें,
  • Manage Your Google Account पर क्लिक करने के बाद आपको Security पर क्लिक करना हैं,
  • इसके बाद आप Password लिखा हुआ देखेंगे इसके ऊपर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपके फ़ोन के Home स्क्रीन का पासवर्ड है उसको दर्ज करके नया Gmail Id का आप Password लिखे, और Save कर लें,

इस तरह से आप किसी भी जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, जीमेल आईडी का पासवर्ड आप जीमेल एप्प से भी चेंज कर सकते हैं जीमेल एप्प से पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको यही स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो गूगल से किए है, पहले आप gmail App को Open कर लें, इसके बाद आप Profile पर क्लिक करें, और Manage Your Google Account पर जाकर सिक्योरिटी में जाए और पासवर्ड को चेंज करके सेव कर लें,

Gmail id का Password क्या रखना चाहिए ?

Gmail ID का password ऐसा रखना चाहिए, जो पढ़ने में कठिन हो देखने में भी कठिन लगे तथा दूसरा कोई व्यक्ति आपके password का अंदाजा ना लगा सके, ऐसा पासवर्ड रखें पासवर्ड बनाना आपको नहीं आता है, तो मैं आपको बता देता हूं password में आप अपने नाम की शुरुआत के अक्षर तथा mobile number के आखिर के अक्षर तथा अपनी बाइक का नाम शामिल करके एक कठिन पासवर्ड बना सकते हैं, जैसे Mb23suoer@#₹ यहां पर एक password बनाकर दिखाया गया है, पासवर्ड में आप कोई symbol भी जरूर जोड़ ताकि password कठिन हो।

Gmail id का Password न भूले इसके लिए क्या करें ?

Gmail ID का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहना चाहिए इससे आपका पासवर्ड आपको याद रहेगा यदि आप अपने पासवर्ड को लंबे समय तक याद रखना चाहते हैं तो किसी notebook में आप अपना password लिखकर रखें या किसी दोस्त को भी आप अपना पासवर्ड बता सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप पासवर्ड का पता लगा सके।

निष्कर्ष

हर व्यक्ति को अपनी Gmail ID का पासवर्ड याद रखना चाहिए क्योंकि किसी भी नए application में अकाउंट बनाते समय email ID तथा password की आवश्यकता होती है यदि आप अपने email ID का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप अपनी email ID का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं तथा forget कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि आप कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो comment करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ – Gmail से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवाल जबाव

प्रश्न – Gmail Id क्या होती हैं ?

उत्तर Gmail ID एक Google की तरफ से दिए जाने वाला free address होता है जिस तरह से mobile number के माध्यम से हम दूसरे व्यक्ति को contact करते हैं लेकिन कांटेक्ट करने के लिए आपके पास उसे व्यक्ति का एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ होता है इस तरह से Gmail ID भी काम करती है जीमेल आईडी नाम तथा अक्षर तथा कुछ symbol मिलकर बनती है।

प्रश्न – Email Id क्या होती हैं ?

उत्तर Gmail ID ही ईमेल आईडी होती है,

Releted Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top