Vi Ka Number Kaise Nikale

Vi Ka Number Kaise Nikale – दोस्तों आज कल मोबाइल के इस युग में बहोत से लोग ऐसे है, जिसे अपना नंबर खुद ही याद नहीं रहता। जैसे मेरे साथ भी एक बार हो चूका है दरअसल मेरे पास चार पांच सिम है। जिसमे एक Vi का भी है, मुझे कही नंबर देना था लेकिन मैं भूल गया था आखिर नंबर क्या था।

आप लोगो में से भी बहोत लोग के साथ ये हो चूका होगा, तो आज इस आर्टिकल में Vi Ka Number Kaise Nikale के बारे में जानेंगे, के आखिर आप अपना भुला हुआ नंबर कैसे निकाले ।

Vi Ka Number Kaise Nikale

Vi Ka Number Kaise Nikale

तरीका 1

आपको Vi का नंबर निकालने के लिए सबसे पहला तरीका बेहद आसान है बस अपने फ़ोन में *199# डायल कर कॉल कर दें उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Vi Number आ जायेगा।

तरीका 2

दूसरे तरीका में आप कस्टमर केयर को फ़ोन कर के अपना Vi Number पता कर सकते है, ऐसे में आपको कस्टमर केयर को फ़ोन करे और फिर जो जो सवाल आपसे पूछा जाये उसका जवाब देदे, फिर आपको नंबर बता दिया जायेगा।

तरीका 3

Vi app के मदद से भी आप अपना Vi का भुला हुवा नंबर निकाल सकते है। ऐसे में अगर आपके पास Vi app है तो उसे ओपन कर के देख सकते है। अगर Vi app में लॉगिन नहीं है तो लॉगिन कर ले लॉगिन के लिए OTP आपके रजिस्टर ईमेल पर भी आ सकता है।

तरीका 4

फ़ोन के setting में भी जाकर आप अपना नंबर देख सकते है। फ़ोन सेटिंग में जाने के बाद आप सिम कार्ड मैनेजमेंट पर क्लिक करे। आपको वहा पर दोनों सिम का नंबर दिख जायेगा।

तरीका 5

मैसेज के द्वारा भी आप अपना नंबर निकाल सकते है, अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स खोले उसमे पुराने पड़े हुए मैसेज देखे उसमे आपको कोई भी रीचार्ज या ऑफर का मैसेज दिख जायेगा जिसमे आपको नंबर दिख जायेगा।

तरीका 6

सबसे आसान तरीका यह भी है के अगर आपके मोबाइल में रीचार्ज है तो आप किसी दूसरे नंबर पर कॉल कर के भी अपना नंबर पता कर सकते है।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों ऊपर आपने Vi Ka Number Kaise Nikale के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है आपका डॉउट क्लियर हो गया होगा। धयवाद।

ये भी पढ़े – Gmail ID Ka Password Change Kaise Kare? Step by Step Guide

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top