Bihar Me Sabse Jyada Jamin Kiske Paas Hai | बिहार में सबसे ज्यादा जमीन किसके पास है।

Bihar Me Sabse Jyada Jamin Kiske Paas Hai – दोस्तों आप लोगो के मन मे ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा खास कर अगर आप bihar के रहने वाले होंगे तो,

हर कोई अपने राज्य से जुडी जानकारी ढूंढते रहते है। आज हम जो टॉपिक लेकर आये है वो यही है के Bihar Me Sabse Jyada Jamin Kiske Paas Hai | तो चलिए देखते है।

Bihar Me Sabse Jyada Jamin Kiske Paas Hai |

जहां तक बात आती है Bihar me sabse jyada jameen की तो बिहार में सबसे ज्यादा जमीन बेतिया राज के पास है। बेतिया राज के पास 15213 एकड़ जमीन है। बेतिया राज की पंद्रह हजार दो सौ तेरह एकड़ जमीन में ज्यादा तर पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण में है। जो की अभी राज्य सरकार के अधीन है। बेतिया राज के up उत्तर प्रदेश में भी 143 एकड़ जमीन है। इसके अलावा सारण, सीवान, गोपालगंज और पटना में भी बेतिया राज की जमीन है. इन जमीनों की कीमत 8000 करोड़ से ऊपर आंकी जा रही है।

1954 में बेतिया राज परिवार के आखिरी सदस्य महरानी जानकी कुंवर की निधन के बाद बेतिया राज के जमीन पर लोगो ने कब्ज़ा करना शुरू कर दिया था। यहां तक के कई लोग तो गलत तरीके से बेच भी दिया था। लेकिन अब यह बेतिया राज की 15 हजार एकड़ से अधिक जमीन और अन्य संपत्ति अब राज्य सरकार के अधीन है।


बिहार में सबसे ज्यादा जमीन किस जाति के पास है?

दोस्तों अब बात आती है के bihar me kis jaati ke pas sabse jyada jameen hai तो बताते चले की british east india company के स्थायी बंदोबस्त अधनियम में भूमि स्वमित्वा के स्वरुप में कोई बदलाव नहीं हुआ और भूमिहार और राजपूत ही प्रमुख जमींदार बने रहे।

जबकि NSSO के रिपोर्ट के अनुसार कृषि आश्रित परिवारों के पास 10 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का स्वामित्व मात्र 0.1% परिवार के पास है जबकि OBC के हिस्सेदारी 62.6%, एसटी 18.2%, अन्य 16.6% जबकि एसटी 2.5% हैं।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपने Bihar Me Sabse Jyada Jamin Kiske Paas Hai के बारे में जाना। आर्टिकल अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे।

ये भी पढ़े – Apne Jamin Ka Naksa Kaise Nikale

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top