APAAR Card kya hai – भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति NEP (New Education Policy) के तहत भारत के सभी छात्र छात्राओं के शैक्षणिक रिकॉर्ड और डॉक्युमेंट्स को एक सिस्टम में लाने के लिए भारत सरकार ने APAAR (Automated Permanent Academic Registery) की शुरुआत की है। और डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाया है। लेकिन आप सबके मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर APAAR Card kya hai ? तो आज हम इस आर्टिकल में इसी सवाल का जवाब बताने वाले हैं। साथ ही Apaar Id Card से जुड़े अन्य सभी जानकारियों को शेयर करेंगे।

APAAR Card kya hai ?
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत भारत सरकार ने छात्रों के लिए एक ऐसे कार्ड जिसे APAAR Card कहते हैं, को बनाया है जो एक अकादमिक पहचान के रूप में आपको प्रदान किया जाएगा। यह योजना भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास और कार्य से साकार हो पाया है। APAAR Card kya hai ? आसान भाषा में कहा जाए तो APAAR card एक ऐसा कार्ड है जिसमें आपके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड और डॉक्युमेंट्स को सेफ और सुरक्षित करके रख सकते हैं। इस कार्ड में सभी स्टूडेंट्स को जो कक्षा 1-12 में पढ़ाई करते हैं, उन्हें एक यूनिक 12 अंकों की पहचान संख्या दी जाएगी। जिसकी मदद से छात्र अपना अकादमिक दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स जैसे, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, ग्रेट शीट, डिप्लोमा, डिग्री, प्रमाण पत्र, स्कोरकार्ड एवं सह पाठ्यक्रम उपलब्धियों को APAAR ID कार्ड नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म में सिक्यॉर करके रख सकते हैं।
APAAR Card Se Fayeda kya hai ?
APAAR ID कार्ड को बनवाना सभी छात्र छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है, जो स्टूडेंट्स कक्षा 1 से इंटरमीडिएट यानी 12वीं में पढ़ते हैं। इसके कई सारे फायदें हैं जो आपको पता होना चाहिए। जैसे –
- APAAR ID छात्र छात्राओं की सभी शैक्षणिक दस्तावेज और रिकॉर्ड्स को संरचित करके दर्ज करता है। चाहे वो औपचारिक शिक्षा से जुड़े दस्तावेज हो या फिर सह पाठ्यक्रम यानी कोई प्राइवेट संस्था से पढ़ाई के दौरान मिला डॉक्युमेंट्स सभी चीजें इस कार्ड के अंदर सिक्यॉर करके रखा जाएगा। इससे छात्रों को अपनी प्रगति ट्रैक करना आसान हो जाएगा।
- APAAR ID के ज़रिए अब छात्रों को मार्कशीट या प्रमाण पत्र या उसका फोटोकॉपी को अपने पास रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि सभी रिकॉर्ड्स को संरचित रूप से APAAR Card में रखा जाएगा। और छात्र जब चाहे तब और जहां चाहे वहां इसे एक्सेस कर सकते हैं। केवल अपने मोबाइल की मदद से और अगर किसी स्टूडेंट्स के पास मोबाइल नहीं भी है तो वो पास की किसी साइबर कैफे से भी जाके आसानी से अपने डॉक्युमेंट्स को प्राप्त कर सकते हैं।
- सरकार ने और शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस कार्ड के बारे में कहा गया है कि ये कार्ड अब किसी भी शैक्षणिक संस्थान में नामांकन के समय मांगे जाने वाले सेंटीफिकेट को रिप्लेस कर देगा। यानी जब आप किसी स्कूल से कॉलेज/यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करवाने जाएंगे तब अपने स्कूल का सर्टिफिकेट की जगह आपसे APAAR ID कार्ड मांगा जाएगा।
- यह प्रणाली छात्रों को रुचि और इंटरेस्ट के अनुसार विषय और पाठ्यक्रम चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करेगा। साथ ही शैक्षणिक प्रगति को केवल अपने स्मार्टफोन के जरिए डिजिटली ट्रैक कर सकते हैं।
- APAAR ID Card की मदद से अगर कोई स्टूडेंट चाहे की उन्हें कोई स्कूल या कॉलेज बदलना है तो बिना शैक्षणिक जानकारियों को खोए अपने स्कूल या कॉलेज को बदल सकते हैं।

ABC APAAR Card kya hai ?
यह ID कार्ड एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) से जुड़ा है। जिससे छात्रों को किसी भी संस्थान में कभी भी अपनी शैक्षणिक योग्यता, जानकारी और डॉक्युमेंट्स के क्रेडिट को जमा करना या ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही यह ID कार्ड आधार कार्ड से इंटीग्रेटेड है, जिससे शैक्षणिक रिकॉर्ड और डॉक्युमेंट्स में धोखाधड़ी होने से बचा जा सकता है। और छात्रों को अपनी पहचान सुरक्षित रखने में मदद होती है।
APAAR Card kaise Banaye ?
सरकार ने देश के सभी छात्र छात्राओं (कक्षा 1-12) के लिए APAAR ID Card को बनवाना मेंडेटरी यानी अनिवार्य कर दिया है। शुरू में तो सरकारी स्कूलों द्वारा सभी बच्चों से डॉक्युमेंट्स लेकर बनाया जा रहा था। लेकिन अब ये प्रक्रिया बंद हो चुकी है। ऐसे में लोग खुद से ऑनलाइन इस कार्ड को बनाने की कोशिश कर रहे है। इसीलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि APAAR Card kaise banaye ? इसके लिए निम्लिखित प्रक्रिया अपनाना होगा —>
- सबसे पहले आप ABC पोर्टल (https://www.abc.gov.in) पर जाएं
- ‘My Account‘ विकल्प पर क्लिक करें और ‘Student’ ऑप्शन को चुने
- DigiLocker पर रजिस्टर करें। जिसके लिए आपको आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी को फिल करना है।
- DigiLocker में लॉगिन कर आधार आधारित KYC वेरिफिकेशन के लिए एलाऊ करें
- फिर अपने स्कूल का नाम, कक्षा और कोर्स जैसी शैक्षणिक जानकारी को भरें
- विवरण जमा कर दीजिए। फिर पोर्टल अपने डिटेल्स को वेरीफाई करेगा, वेरिफिकेशन के बाद अपना APAAR ID कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

APAAR ID Card banane me Kya kya Documents lagta hai ?
APAAR ID Card को बनाते समय कई सारी शैक्षणिक रिकॉर्ड्स और पर्सनल डिटेल्स भरना आवश्यक है। इसमें निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स जरूरी है –>
- स्टूडेंट आधार कार्ड नंबर
- माता/पिता आधार कार्ड नंबर
- स्टूडेंट मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
- माता/पिता मोबाइल नंबर
- स्टूडेंट का जन्म तिथि
- लिंग
- स्टूडेंट का क्लास
- स्कूल/कॉलेज का रॉल नंबर अथवा रजिस्टेशन नंबर
- स्टूडेंट की लंबाई (in cm)
- स्टूडेंट का वज़न
- स्टूडेंट का बल्ड ग्रुप
APAAR ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
छात्र अपने बने हुए APAAR Card को Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे –>
- ABC (Academic Bank Of Credit) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर लोग इन करें।
- होम पेज पर ‘APAAR Card Download’ ऑप्शन को खोज उसपर क्लिक करें।
- Download या Print का विकल्प चुने।
- इसके बाद अपना APAAR ID Card आपके स्मार्टफोन/लैपटॉप में सेव हो जाएगा।
- अब इसे आप कहीं भी उपयोग के समय दिखा सकते हैं।
निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस पोस्ट के तहत ये जानकारी हासिल किया कि APAAR Card kya hai ? और साथ में उससे जुड़ी सभी जानकारी और प्रक्रियाओं को विस्तार से जाना है। अगर आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और कोई पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पास ज़रूर शेयर करें