Pm Kisan DBT Payment Check Kaise Kare? पूरी जानकारी

Pm Kisan DBT – Pm Kisan Yojana भारत सरकार ने किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की थी और इस योजना का लाभ लाखों किसान ले रहे हैं, pm Kisan Yojana के तहत किसानों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं, यदि आप जानना चाहते हैं आपके pm Kisan Yojana की किस्त आई है या नहीं तो अब किश्त  check करने के लिए या पीएम किसान योजना status check करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है भारत सरकार ने सरकारी website पर dbt payment status check करने की प्रक्रिया को आरंभ किया है जिसके तहत घर बैठे mobile से आप dbt payment status check कर सकते हैं, dbt payment status check करने का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए

Pm Kisan DBT Payment Check Kaise Kare

PM Kisan dbt payment status check करने के लिए नीचे दिए गए नियमों का पालन करें। 

  • Pm Kisan Yojana के तहत dbt payment check करने के लिए सबसे पहले pmfs की आधिकारिक website https://pfms.nic.in/  पर जाएं
  • Website पर जाने के बाद payment status के portal पर click करके dbt status tracker विकल्प पर click करें 
  • अब नया page open  होगा जिसमें dbt status और beneficiary और payment details दर्ज करके आप पीएम किसान योजना का status चेक कर सकते हैं 
  • Dbt status of beneficiary and payment details में सबसे पहले category में pm Kisan select करें 
  • इसके बाद dbt status में beneficiary validation या payment को चुने 
  • अब आप enter application ID में pm Kisan registration number दर्ज करें 
  • अगर आपके पास beneficiary code उपलब्ध है तो इसे भी दर्ज कर दें 
  • World verification में आपको captcha code दर्ज करना होगा जो pmfs website पर ही मिल जाएगा 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद search button पर click कर दें 

Search button पर क्लिक करने के बाद आपकी पीएम किसान योजना के तहत किस्त जारी की गई है या नहीं यह जानकारी आपको मिल जाएगी इस तरह से आप अपने पीएम किसान dbt status check कर सकते हैं 

pm kisan योजना के पैसे पता करने के अन्य तरीके 

Pm Kisan Yojana के तहत आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं यह आप Bank पर जाकर Bank account check करवा कर देख सकते हैं 

यदि आपके bank account से mobile number link है, तो आप mobile में संदेश check करें पैसे आने पर mobile number पर संदेश आता है यदि आपके पैसे खाते में आ चुके हैं तो आपको संदेश में मैसेज के द्वारा पता चल जाएगा

pm kisan dbt kya hai

Dbt का पूरा नाम direct benefit transfer है भारत सरकार किसानों को direct उनके खाते में पैसे भेजती हैं इसी योजना को direct benefit transfer या dbt कहा जाता है।

अंतिम शब्द 

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6000 से वित्तीय सहायता सरकार करती है, यह पैसे तीन बार में चौथे महीने पर भेजे जाते हैं, यदि आप चेक करना चाहते हैं कि आपके पैसे आए हैं या नहीं तो आप dbt status tracker विकल्प के माध्यम से online पीएम किसान status check कर सकते हैं।

Also Read – Lic Bima Sakhi Yojna Kya Hai |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top