Driving Licence Kitne Din Mein Banta Hai? ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है ?

Driving Licence गाडी चलाने के लिए compulsory हैं, यदि आपकी 18 वर्ष आयु हो चुकी है आप Driving Licence बनवाना चाहते है या आपने Driving Licence को apply कर दिया है अब आप जानना चाहते है की Driving Licence कितने दिन में बनकर आता है तो में आपको अपने अनुभब के अनुसार बताऊंगा, सबसे पहले आप जान लीजिए की ड्राइविंग लाइसेंस बनने का समय सभी देश में तथा सभी रज्य में अलग-अलग है।

मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं और मैंने अपना 18 वर्ष की आयु के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था और मेरा अभी ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आ चुका है। कितने दिन का समय लगा चलिए जानते हैं।

Driving Licence Kitne Din Mein Banta Hai?

मैने पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करवाया तब पहले मुझे लर्निंग लाइसेंस दिया गया था। लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने के बाद 3 से 4 दिन के बाद आवेदन करने पर प्राप्त हुआ था, और यह लर्निंग लाइसेंस मुझे मोबाइल पर फोटो के माध्यम से दिया गया था, इस लर्निंग लाइसेंस को मुझे अपने पास एक महीना रखने का समय दिया गया था, 1 महीने के बाद मुझे RTO ऑफिस बुलाया गया, वहां पर मेरा फोटो दिया गया तथा अन्य कार्रवाई पूरी होने के बाद मुझे घर भेज दिया गया,

घर आने मुझे सूचित किया गया था कि आपका लाइसेंस बनकर डाक द्वारा घर पर आ जाएगा, तो अब महत्वपूर्ण सवाल यह आता है कि मेरा Driving Licence  कितने दिन में बनकर आया, मेरा ड्राइविंग लइसेंस 22 दिन में डाक घर पर आ गया था और मुझे फोन कर कर बुलाया गया, और मैं वहीं से जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लिया मेरे ड्राइविंग लाइसेंस को बनकर आने में आवेदन से लेकर घर तक पहुंचने में 3 महीने का समय लगा था,

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले तो आपको आवेदन करवाना  होता है या आप स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के तुरंत बाद आपको सिर्फ लर्निंग लाइसेंस मिल जाता है, लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद आप गाड़ी चलाना सीख सकते हैं, लेकिन दूसरी सवारी को बिठाकर कहीं दूर नहीं जा सकते, लर्निंग लाइसेंस एक महीना पुराना होने के बाद आपको RTO ऑफिस बुलाया जाएगा, उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस आपका बनकर आएगा, तो आप चलिए जानते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर कितने दिन का समय लगेगा, यदि अपने आवेदन करवा दिया है तब,

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है

यदि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई नहीं किया है, आवेदन करने से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने तक का समय आप जानना चाहते हैं तब मैं आपको बता दूं ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आने में 3 महीने तक का समय लग जाता है या उससे अधिक भी लग सकता है, लेकिन आप लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के तुरंत एक महीने बाद ही तारीख लेकर RTO ऑफिस चले जाते हैं तब आपका ड्राइविंग लाइसेंसजल्द ही बनकर आ जाएगा,

सिंपल भाषा में कहें तो ड्राइविंग लाइसेंस बनने में 2 से 3 महीने का समय लगता है,

आवेदन करने के बाद लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने में 1 घंटे से लेकर 1 दिन का समय लगता है,

ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

Driving Licence बनवाने के लिए सिर्फ adhar Card की आवश्यकता होती है साथ में आपको अपना photo तथा मोबाइल नंबर देना होगा, आवेदन करते समय मोबाइल नंबर पर Otp आएगा, आपको Otp भी देना होगा उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण होने के तुरंत बाद आपको लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा।

इस लेख के अंतिम शब्द

इस लेख मैं मैंने अपने अनुभव के अनुसार जानकारी दी है, जिस तरह से मेरा ड्राइविंग लाइसेंस बनकर आया था उसी तरह से पूरी प्रक्रिया मैं इस लेख में बताई है यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके मुझसे सवाल पूछ सकते हैं मैं आपको जरूर आपके सवाल का उत्तर दूंगा।

ये भी पढ़े – 112 Number Kiska Hai | 112 नंबर का इतिहास।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top