Pan 2.0 Kya Hai | क्या है पैन 2.0, कैसे करें आवेदन?

Pan 2.0 Kya Hai दोस्तों आज हम Pan 2.0 के बारे में करेंगे दोस्तों नरेंद्र मोदी सरकार वाली कैबिनेट ने पैन कार्ड के लिए बहोत ही बड़ा फैसला लिया है। जिस परियोजना का नाम है Pan 2.0 , जिसके तहत अब पुराने पैन कार्ड की जगह अब नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड जारी किया जाएगा। मतलब आपका पुराना कार्ड बदल जायेगा,और उसके बदले नया  क्यूआरकोड वाला (PAN With QR Code) आएगा , तो चलिए आज की इस टॉपिक में हम Pan 2.0 Kya Hai के बारे में विस्तार से बात करते है।

Pan 2.0 Kya Hai

Pan 2.0 Kya Hai ( क्या है पैन 2.0 परियोजना )

दोस्तों पैन कार्ड 2.0 एक नई योजना है जिसका उद्देश्य पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को बेहतर और आधुनिक बनाना है। इसमें पैन कार्ड को सरकार की सभी डिजिटल सेवाओं में एक यूनिवर्सल पहचान बनाने का लक्ष्य है।

आपको बताते चलें कि Pan Card 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला कार्ड, पुराने Pan Card  का अपग्रेटेड वर्जन है.  इस नया पैन आपको   क्यूआर कोड वाला दिया जायेगा। अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करवाने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है आप इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

पैन 2.0 मुख्य उद्देश्य –

  • प्रक्रियाओं में सुधार: पैन कार्ड और टैक्स से जुड़ी सभी सेवाओं को आसान और तेज बनाना।
  • डिजिटल पहचान: पैन को सरकारी एजेंसियों में एक पहचान नंबर बनाना।
  • सुरक्षा बढ़ाना: डेटा को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना।

पैन 2.0 के 5 बड़े फायदे

  1. तेज और बेहतर सेवाएं: पैन से जुड़ी सेवाएं तेज और उच्च गुणवत्ता वाली होंगी।
  2. सटीक डेटा: सभी जानकारी सटीक और विश्वसनीय होगी।
  3. पर्यावरण अनुकूल: कागज की बचत होगी, जिससे लागत घटेगी और पर्यावरण को लाभ मिलेगा।
  4. बेहतर सुरक्षा: नई तकनीकों से डेटा अधिक सुरक्षित और संरक्षित रहेगा।
  5. डिजिटल बदलाव: पैन 2.0 टैक्स सेवाओं को डिजिटल और भविष्य के लिए तैयार बनाएगा।

पैन 2.0 के तहत

  • मौजूदा 78 करोड़ पैन कार्डधारकों को अपना पैन कार्ड को अपग्रेड करना होगा।
  • आपका पैन नंबर पहले वाला ही रहेगा, लेकिन अपग्रेड किया जाएगा।
  • QR कोड वाला नया पैन कार्ड ऑनलाइन ही बन सकेगा।
  • नया पैन कार्ड अपग्रेड करने के आपसे कोई फीस नहीं लिया जायेगा।

बजट और योजना

दोस्तों इस योजना की बजट की बात करे तो  इस परियोजना को लागू करने के लिए सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इसे 25 नवंबर 2024 को मंजूरी दी गई।

Pan 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?

पैन 2.0 के लिए आवेदन करना अब बहुत आसान हो गया है। इसके लिए आपको दो मुख्य वेबसाइट्स मिलती हैं: NSDL और UTIITSL। नीचे दोनों वेबसाइट्स पर आवेदन करने की आसान प्रक्रिया दी गई है।

1. NSDL पोर्टल पर आवेदन करने के चरण:

  • सबसे पहले Ndls के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये – https://www.onlineservices.nsdl.com
  • उसके बाद apply for pan 2 . 0 या request e pan पर क्लिक करे।
  • अपना डिटेल एंटर करे नाम , date of birth , आधार नंबर etc
  • अपने फोटो और सिग्नेचर के साथ मांगी गयी डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • प्रोसेसिंग फीस पे करे।
  • otp के द्वारा application verify करे
  • success ful वेरिफिकेशन होते ही आपका epan इशू कर दिया जायेगा।

2. UTIITSL के माध्यम से आवेदन कैसे करे। 

  • UTIITSL PAN services portal पर जाये।
  • apply for new pan या “Upgrade to PAN 2.0” सेलेक्ट करे।
  • अपना पर्सनल इनफार्मेशन और आधार डिटेल्स डाले।
  • मांगी गयी डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • फीस पे करे।
  • अप्लीकेशन सबमिट करे।
  • वेरीफाई होते ही आपके ईमेल के माध्यम से कार्ड भेज दिया जायेगा । अगर फिसिकल कार्ड चाहिए तो आपके अड्रेस पे आ जायेगा।

निष्कर्ष:
पैन 2.0 एक बड़ा डिजिटल कदम है, जो पैन सेवाओं को तेज, सुरक्षित और सुलभ बनाएगा। टैक्सपेयर्स को इस नई प्रणाली से कई फायदे मिलेंगे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Pan 2.0 Kya Hai और इससे जुडी कई पहलु पर नज़र डाला। उम्मीद है के आपको Pan 2.0 Kya Hai के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

आगे कोई भी अपडेट आती है तो आपको इसी पोस्ट के माध्यम से इत्तेला किया जौएगा। तो जुड़े रहे हमारे साथ और पोस्ट अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर जरूर करे ताकि उनतक भी ये जानकारी पहुंच जाये। धयवाद।

पैन 2.0 परियोजना: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

1.Pan 2.0 Kya Hai ?

यह पैन कार्ड सेवाओं को तेज और सुरक्षित के साथ डिजिटल बनाने की नई प्रणाली है।

2. क्या पुराना पैन नंबर बदल जायेगा ?

बिलकुल नहीं, आपका पैन नंबर पहले वाला ही रहेगा। केवल पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा।

3. कैसे मिलेगा पैन 2.0 कार्ड ?

इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा और बिकुल मुफ्त में मिलेगा ।

4. अपग्रेड के लिए आवेदन कैसे करे?

अभी फ़िलहाल इसका कोई अपडेट नहीं आयी है सरकार जल्द ही इसकी आवेदन प्रक्रिया और समय सिमा तय करेगी।

5. पैन 2.0 के क्या फायदे हैं?
  • तेज सेवाएं
  • सटीक डेटा
  • कागज की बचत
  • बेहतर सुरक्षा
  • डिजिटल भविष्य के लिए तैयार
6. इस परियोजना की बजट कितनी है ?

सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,435 करोड़ रुपये का बजट इस परियोजना के लिए तय किया है।

7. यह योजना कब से शुरू होगी ?

योजना की घोषणा 25 नवंबर 2024 को हुई है। जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़े – पैन कार्ड क्या है। ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top