दोस्तों आप एक ही Whatsapp Call Ringtone से बोर हो चुके होंगे। कभी कभी तो ये बहोत ही इरिटेटिंग लगने लगता है। और हर किसी का एक ही रिंगटोन से पता ही नहीं चलता अपना फ़ोन बज रहा या किसी और का सब कोई अपना फ़ोन देखने लगता है। और आपको पता नहीं होगा के इसको चेंज कैसे करते है। तो आज हम आपको बतायेंगे की Whatsapp Ringtone को चेंज कैसे करे।
क्या आपको पता है Whatsapp Call Ringtone को चेंज कैसे करे। अगर नहीं तो चलिए सीखते है।
- Whatsapp सेटिंग पे जाये।
- notification सेटिंग पे जाये।
- निचे आपको Ringtone का ऑप्शन दिखेगा।
- इस्पे क्लीक कर के आप अपना फेवरेट रिंगटोन लगा सकते है।
तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा ये कितना इजी है।