दोस्तों अगर आपको भी फेसबुक चलाने की आदत लग चुकी है और आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है। मगर आपको पता नहीं है के Facebook Account Delete Kaise kare, तो आज हम इस आर्टिकल में सिखाएंगे की आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे।
आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का कुछ भी कारण हो सकता है, हो सकता है आप अपने प्राइवेसी के कारण इसे बंद करना चाहते हो ,या आप सोशल मीडिया पर होने वाले समय बर्बादी को रोकना चाहते हो। खैर बात कुछ भी हो ,चलिए देखते है आप अपना Facebook Account Delete Kaise kare.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे।
- फेसबुक अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट करने के बाद फेसबुक कुछ दिन का टाइम लेता है , इस दौरान आप अपना अकाउंट लॉगिन न करे। नहीं तो आपका डिलीट रिक्वेस्ट रद्द कर दिया जायेगा।
- आपके फेसबुक अकॉउंट एक बार डिलीट हो जाये फिर आप इसे दुबारा यूज़ नहीं कर सकते।
- आपके पूरा डाटा डिलीट होने में 90 दिन का समय लगता है इस दौरान आप कुछ भी एक्सेस नहीं कर सकते।
- अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले जरुरी फोटो वीडियो जरूर डाउनलोड कर ले।
Facebook Account Delete Kaise kare.
अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए निचे दिए गए चरण को फॉलो,करे। आप अपना फेसबुक अकाउंट 2 तरीके से डिलीट कर सकते है।
1 – Facebook Setting के द्वारा –
- दाये ओर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- Select Settings and privacy, then click Settings.
- Click Your Facebook information.
- Click Deactivation and deletion.
- Choose Delete account, then click Continue to account deletion.
- Click Delete account, enter your password and then click Continue.
2 – Accounts Centre के द्वारा –
- दाये ओर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- Select Settings and privacy, then click Settings.
- Click Accounts Centre in the top left of your screen.
- Click Personal details, under Account settings.
- Click Account ownership and control.
- Click Deactivation or deletion.
- वह अकाउंट सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
- Select Delete account.
- Continue पर क्लिक करे आगे का इंट्रक्शन फॉलो कर confirm. करे
निष्कर्ष –
तो दोस्तों आप ने आज इस आर्टिकल में सीखा के आप Facebook Account Delete Kaise kare , ऊपर दिए गए निर्देश का पालन करके आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है। आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े – How To Close Sbi Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?