How To Close Sbi Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

दोस्तों आज हम एक बहोत ही जरूरी टॉपिक पे बात करने वाले है जो है। How To Close Sbi Credit Card Sbi Credit Card Close Kaise Kare या एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? अगर आपके पास Sbi Credit Card  है, और आप उसे किसी कारण वश बंद करवाना चाहते है। निचे आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर भी मिल जाएगी जिसे आप कॉल करके भी बंद करवा सकते है।

तो हम आपको 4  ऐसे तरीका बताने जा रहे जिसे अपना कर आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते है। तो चलिए देखते है।

How To Close Sbi Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के क्या कारण हो सकते है।

Credit Card बंद करवाने के कई कारण हो सकते है। जैसे आपका कार्ड चोरी हो गया हो या कही गुम हो गया हो। या आप उसके हिडेन चार्ज से परेशान हो , कई मर्तबा लोग एक से अधिक क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है, और उसे मेंटेन नहीं कर पाते और फिर उसे किसी एक को बंद करवानी पड़ती है।

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे।

  • बकाया राशि का भुगतान करे। 

यह सुनिश्चित करे के आपके क्रेडिट कार्ड का कोई भी बिल डीयू न हो ,अगर आपके क्रेडिट कार्ड में पहले कोई बकाया राशि है तो उसे क्लियर करे। इसे देखने के लिए आप अपना क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट देख सकते है,

  • रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करे। 

यह भी देखे की आपके कार्ड में कोई रिवॉर्ड पॉइंट है तो पहले आप उसे यूज़ कर ले। रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग से विविन्न प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते है।

ये भी पढ़े – Rashan Card कैसे बनाए | राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक कैसे करे। .

How To Close Sbi Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें? sbi क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका।

पहला तरीका – नेट बैंकिंग द्वारा –

सबसे आसान तरीका है, अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप अपने नेट बेकिंग में लॉगिन करके आप इसे बंद कर सकते है।

  • एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन करे,
  • क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करे ,
  • कैंसिल या सरेंडर पर क्लिक करे,
  • क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे जिसे आप बंद करना चाहते है,
  • टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करे,
  • कैंसिल पर क्लिक करे,
  • रजिस्टर नंबर पर एक otp आएगा उसे डाले,
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे।

अब आपके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड कैंसिल होने का मैसेज आ जायेगा। इस तरह आप नेट बैंकिंग के यूज़ कर के अपना क्रेडिट कार्ड कैंसिल कर सकते है।

दूसरा तरीका – कस्टमर केयर नंबर द्वारा –

दूसरे तरीके में आप कस्टमर केयर को कॉल कर के अपना केडिट कार्ड कैंसिल करवा सकते है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर

  • 18605001290
  • 18001801290
  • 18601801290
  • 39020202
  • इनमे से किसी भी नंबर पर कॉल करे ,
  • आपसे क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी पूछा जायेगा ,
  •  सारी जानकारी लेने के बाद आपके कार्ड को बंद कर दिया जायेगा।
तीसरा तरीका – आवेदन पत्र द्वारा –

तीसरे तरीके में आप एक आवेदन लिख कर अपने बैंक में जमा कर सकते है। आवेदन वेरीफाई होने के बाद आपके कार्ड बंद कर दिया जायेगा।

आवेदन पत्र कुछ इस प्रकार लिखे – Sbi Credit Card Close Application –

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

विषय: क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के बारे में ,

महोदय, 

निवेदन है कि मैं —————- आपके बैंक का खाताधारक हूँ. जिसका अकाउंट नंबर ————- है , और मैं इस एसबीआई क्रेडिट कार्ड को 5 साल से से उपयोग कर रहा हूं. जिसका कार्ड का नंबर ————— हैं.

लेकिन किसी कारण वश हम अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। क्रेडिट कार्ड पे मेरा कोई भी बकाया राशि पेंडिंग नहीं है।

अतः आपसे निवेदन है की हमारे क्रेडिट कार्ड को बंद करने की कृपा प्रदान करे। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहूँगा।

नाम :
बैंक खाता संख्या :
क्रेडिट कार्ड नंबर :
फोन नंबर :
ईमेल आईडी :
हस्ताक्षर :

इस प्रकार अपना आवेदन लिखने के बाद अपने बैंक में जमा करदे। याद रखे आवेदन में सभी जानकारी सही भरे ,और आवेदन के साथ कुछ डॉक्युमेंट भी आप डाले जैसे , आधार, पैन, इत्यादि।

चौथा तरीका – E-mail द्वारा –

लास्ट तरीका है ईमेल – आप अपने बैंक के ईमेल पर एक अप्लीकेशन लिख सकते है। जिसमे आप अपनी समस्या को विस्तार से लिखे और उनसे कहे की वो आपके कार्ड को बंद करदे, वेरीफाई होने के बाद आपका कार्ड बंद कर दिया जायेगा ,

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने How To Close Sbi Credit Card के बारे में जानकारी दी। आज आपने सीखा How To Close Sbi Credit Card एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करे। उम्मीद है आप इसे अच्छी तरह समझ गए होंगे की sbi credit card close kaise kare .

दोस्तों आपके कार्ड जब बंद हो जाते है तो उसे तोड़ कर फेक दे। और एक बार बैंक से कन्फर्म जरूर हो ले की कार्ड सफलता पूर्वक बंद हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़े – घर बैठे अपने मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

How To Close Sbi Credit Card के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1. क्या कार्ड बंद करने से पहले बकाया राशि चुकानी होगी?

जी हाँ आपको कार्ड बंद करवाने से पहले कोई भी बकाया राशि नहीं होना चाहिए ,नहीं तो आपके कार्ड को बंद नहीं किया जायेगा।

2. क्या कार्ड बंद होने का कोई मैसेज मिलेगा?

हाँ, जब आपका क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक बंद हो जाएगा, तो आपको एसबीआई से पुष्टिकरण प्राप्त होगा। यह पुष्टि आपको ईमेल या डाक के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।

3. क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले रिवॉर्ड पॉइंट यूज़ कर सकते है?

जी हाँ आप के पास जो भी रेवड़ पॉइंट है उसे यूज़ कर सकते है।

4 क्या ऑनलाइन हम इसे बंद कर सकते है

जी हां आप इसे नेटबैंकिंग के द्वारा बंद कर सकते है।

5. एसबीआई कस्टमर का कोई नंबर है ?

आप एसबीआई कस्टमर केयर से टोल-फ्री नंबर 1860-180-1290 या 1800-180-1290 पर कॉल कर सकते हैं।

आप एसबीआई की वेबसाइट [sbicard.com](https://www.sbicard.com) पर जाकर ईमेल भी कर सकते हैं।

6. क्या डाक द्वारा एप्लीकेशन भेज सकते है?

जी हाँ , आप अपना लिखित आवेदन निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं
SBI Card,
PO Bag 28, GPO,
New Delhi – 110001

7. कार्ड को बंद होने पर क्या करे?

जब आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाता है, तो आपको उसे नष्ट कर दे ताकि कोई अन्य व्यक्ति इसका दुरुपयोग न कर सके।

8. क्या क्रेडिट कार्ड बंद करने का कोई शुल्क है?

आमतौर पर, एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।

हालांकि, यदि कोई शुल्क लागू होता है, तो इसके बारे में आपको एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क करके जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

9. क्या हम दोबारा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है?

जी हाँ आपके क्रेडिट कार्ड बंद होने के बाद जब आपको जरुरत पड़े आप फिर से अप्लाई कर सकते है। आपको कार्ड मिल जायेगा।

10. क्रेडिट कार्ड बंद होने में कितना टाइम लगता है।

अमूमन इसमें एक सप्ताह का टाइम लगता है। कुछ मामलो में देरी हो सकती है।

ये भी पढ़े – पैन कार्ड क्या है। ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनवाये।

1 thought on “How To Close Sbi Credit Card | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top