Whatsapp Dp Meaning In Hindi – दोस्तों आज के इस दौर में Dp शब्द से सभी लोग अच्छी तरह वाकिफ है। लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे नहीं पता के Whatsapp Dp का मतलब क्या होता है। और आज भी google में Whatsapp Dp Meaning In Hindi word search किये जा रहे है। इसका मतलब है के बहोत सारे लोग या तो नया फ़ोन यूजर है या तो सोशल मीडिया की जानकारी नहीं है, उन्हें नहीं मालूम के Whatsapp Dp Meaning In Hindi क्या होता है। आज के इस टॉपिक में हम Whatsapp Dp kya hai के बारे में ही बात करेंगे, तो चलिए देखते है।
Whatsapp Dp Meaning In Hindi |
दोस्तों आज कल लगभग हर मोबाइल रखने वाले व्यक्ति whatsapp or facebook जरूर चलाते है , और whatsapp और facebook में अपना फोटो भी लगाते है। तो बिलकुल सरल भाषा में समझिये तो जो आप whatsapp में फोटो लगाते है बस उसी को ही Dp कहते है। कई लोग इसे Profile Picture भी कहते है।
लेकिन Dp शब्द का प्रयोग Whatsapp के लिए किया जाता है , Dp Ka Full Form Display Picture होता है। और Profile Picture शब्द का प्रयोग आपके other social media जैसे Facebook ,instagram ,Twitter ( X ) इत्यादि के लिए किया जाता है। क्युकी facebook पर आपको पूरा प्रोफाइल देखने को मिलता है। बल्कि Whatsapp पर सिर्फ आपके Display picture देखने को मिलेगा। तो Dp का मतलब एहि है के आप Whatsapp के डिस्प्ले पिक्चर में जो फोटो लगाते है। जो दुसरो को व्हाट्सअप पे दीखता है। उसे ही Dp कहते है।
Whatsapp Dp रखने के फायदे |
दोस्तों Dp रखने का फायदा यह भी है के लोग आपके फोटो देख कर पहचान जाते है और आपको मैसेज करते है। मान लीजिये आपके मोबाइल में एक ही नाम से एक से अधिक कांटेक्ट नंबर सेव है और आपको समझ नहीं आ रहा के कौन किसका नंबर है तो आप whatsapp में जा कर dp देख कर पहचान कर सकते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपने Whatsapp Dp Meaning In Hindi | Dp का मतलब क्या होता है। के बारे में जाना उम्मीद है आप Dp शब्द को अच्छी तरह समझ गए होंगे। दोस्तों Whatsapp समय समय पर अपने app को अपडेट करते रहता है और कुछ न कुछ नया फीचर लाते रहता है। ऐसे में अगर आपका whataspp में भी नया फीचर आ गया है और आप कहते है के आपको फिर से पुराना व्हाट्सप्प डाउनलोड करना है तो आप इस ” पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें।” आर्टिकल को पढ़ सकते है। इसमें आपको स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है।