कभी – कभी ऐसा होता है कि नए नंबर से बार-बार कॉल आती हैं परेशान करती हैं ठीक से बात नहीं करते उनका मकसद सिर्फ परेशान करना होता है तब ऐसे में आप मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता करके उनके नाम की Complain कर सकते हैं, या फिर कभी-कभी हमें अपने सिम के बारे में ही नहीं पता होता कि हमारी सिम किसके आधार से ली गई थी यह जो सिम हमारे पास है उसका असली मालिक कौन है हमें खुद पता नहीं होता, तो फिर गूगल पर सर्च करते हैं Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online कैसे पता करें,
तो इस लेख में यही जानकारी दी है आप कैसे Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online पता कर सकते हैं जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online
इस तरह का कोई भी ऑफिशियल तरीका नहीं है कि आप डायरेक्ट जाकर पता कर लेने की नंबर किसके नाम से है और सिम का असली मालिक कौन है ऐसा आप नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर दूसरे की प्राइवेसी नहीं होगी इसीलिए सरकार ने इस पर ban लगाया है, लेकिन कुछ ऐसे रियल लीगल तरीके हैं जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि यह नंबर किसके नाम पर है,
मोबाइल नंबर किसके नाम पर है जानने के दो तरीके के बारे में बात करेंगे नंबर एक Truecaller नंबर दो एप्लीकेशन Play Store पर Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online सर्च करने पर आपको बहुत एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो दाबा करेंगे मोबाइल नंबर किसके नाम पर है बताने का, लेकिन जब उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप इस्तेमाल करना चाहेंगे तब वह एप्लीकेशन आपसे पैसे चार्ज करने के लिए कहेंगे। इसलिए बहुत सारे लोग उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको फ्री के तरीके तथा लीगल तरीके बताऊंगा जिनके माध्यम से आप आसानी से सिम के असली मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
Truecaller से पता करें असली मालिक का नाम
Play Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन आपको सिम के असली मालिक का नाम बताने के लिए कहेंगे, लेकिन उनके द्वारा बताए गए नाम सही नहीं होंगे, यदि आपको रियल में असली मालिक का नाम पता करना है, तो Truecaller Best एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं की सिम के असली मालिक का नाम क्या है, Truecaller की मदद से Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online पता करने के लिए सभी Steps पढ़िए।
- Play Store में जाए,
- Truecaller App Download करे
- Download होने पर Open कर लें
- Open करके Google से registration पूरा करें
- अपना नाम पता दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें
- Truecaller App open करें
- जिस Number के बारे में जानना चाहते हैं उस नंबर को लिखे कॉल करें,
- Call करने से पहले Mobile में Internet On कर ले,
- अब कॉल लगाए।
Call करने पर आपके मोबाइल में Truecaller एप्लीकेशन नाम Search करेगा और कुछ देर के बाद जब आप कॉल करेंगे तो आपको आपके होम स्क्रीन पर ही उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसके नाम पर सिम है। इंटरनेट को फोन में चालू करके Truecaller App ओपन करके डायरेक्ट सर्च बार में मोबाइल Number लिखकर भी आप sim kiske Naam par hai पता कर सकते हैं।
Application से पता करें Sim Kiske Naam Par Hai?
Application सिम किसके नाम पर है, पता करने के लिए Best तरीका है, सभी सिम कंपनी के अपने-अपने एप्लीकेशन हैं। जिसको Download करके आप आसानी से पता कर सकते हैं सिम किसके नाम पर है, यदि आप अपनी सिम के मालिक का नाम जानना चाहते हैं आपको नहीं पता Sim किसके नाम पर है या आपके पास कोई सिम है और आप पता करना चाहते हैं कि वह Sim किसके नाम पर है तो आप Application की मदद से पता कर सकते हैं,
यहां अब मैं जो तरीका आपको बताने वाला हूं। उस तरीके से पता करने के लिए सिम के मालिक का नाम आपके पास सिम होना चाहिए, क्योंकि Number किसके नाम पर है, यह पता करने के लिए OTP की आवश्यकता पड़ेगी। Application के माध्यम से Sim किसके नाम पर है, पता करने के लिए आप लिखे हुए List में सभी Steps को पढ़िए।
- सबसे पहले तो आपको अपनी Sim कंपनी का पता होना चाहिए आपके पास कौन सी Sim है।
- Sim किस कंपनी की है पता करने के लिए आप मोबाइल Setting में जाकर पता कर सकते हैं।
- सिम किस कंपनी के नाम पर है पता करने के बाद Play Store में जाकर उस कंपनी का नाम सर्च करके एप्लीकेशन को Download कर लेना है।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात आपको एप्लीकेशन को Open करना है।
- ओपन करने पर आपको एप्लीकेशन रजिस्टर करने के लिए रहेगा आपको एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर लिखना है।
- और रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर लिखकर रजिस्टर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा
- OTP दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- अब रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन में आपको प्रोफाइल Icon पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपकी सिम के असली मालिक का नाम आपको लिखा हुआ दिख जाएगा।
सभी सिम कंपनी के अलग-अलग एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं आपकी जो भी सिम है आप उसके अनुसार एप्लीकेशन डाउनलोड करिए और रजिस्टर करने के बाद मलिक का नाम क्या है पता कर लीजिए।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online कैसे आप पता कर सकते हैं इसकी जानकारी दी है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि कोई समस्या है टेक्नोलॉजी कोई संबंध आप सवाल पूछना चाहते हैं आपके मोबाइल सेटिंग से कोई प्रॉब्लम है तो आप हमसे कोई भी सवाल कमेंट करके पूछ सकते हैं आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।